बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, रोमांटिक सीन हमेशा से फैंस का ध्यान अट्रैक्ट करते आए हैं, फिल्मों में किसिंग सीन कहानी को इमोशंस के साथ जोड़ते हैं और व्यूवर्स को कैरेक्टर्स के और करीब ले जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक फिल्म ने अपने लॉन्गेस्ट किस सीन से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
सबसे लंबा किस सीन और उसका रिकॉर्ड
फिल्म Kids in America ने किसिंग सीन को एक नए लेवल तक पहुंचा दिया, आमतौर पर फिल्मों में किसिंग सीन कुछ सेकंड्स तक ही चलते हैं, लेकिन इस फिल्म ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस फिल्म में Gregory Smith और Stephanie Sherrin के बीच का किसिंग सीन लगातार 6 मिनट 44 सेकंड तक चला, जिसे देखकर लोगो की नींदे उड़ गई. इस सीन को देखकर लोगों ने माना कि यह कहानी का जरूरी हिस्सा था, यही वजह है कि यह किस गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ और आज भी ट्रेंडिंग टॉपिक की तरह चर्चा में रहता है.
क्या थी फिल्म की कहानी ?
Kids in America सिर्फ अपने किस सीन के लिए ही फेमस नहीं हुई, बल्कि इसकी दमदार कहानी ने भी इसे खास बना दिया. फिल्म की कहानी जितनी यूनिक थी, उतनी ही एंटरटेनिंग भी थी. इस फिल्म में कॉमेडी-ड्रामा और हाई स्कूल स्टूडेंट्स की लाइफ और उनकी जर्नी को काफी अच्छे तरीके से दिखाया गया है. फिल्म की कहानी में दिखाया गया है की कैसे टीनएजर्स उम्र में लड़के-लड़कियां अपने इमोशंस को समझने और एक्सप्रेस करने की कोशिश करते हैं, खास बात यह है कि फिल्म सिर्फ रोमांस पर ही नहीं, बल्कि एक मजबूत सोशल मैसेज पर भी फोकस करती है.
कास्ट का शानदार प्रदर्शन
फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसका मल्टी-स्टार कास्ट था। Gregory Smith और Stephanie Sherrin के अलावा Julie Bowen, Nicole Richie, Malik Yoba और भी कई जाने-माने सितारे इस फिल्म में नजर आए. हर एक्टर ने अपने किरदार को बखूबी निभाया और दर्शकों का दिल जीता, खासतौर पर Gregory और Stephanie की केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया और उनकी जमकर तारीफ भी की. यही वजह है कि फिल्म का किस सीन इतना नेचुरल और असरदार लगा.