828
Rajasthan youth trapped Honeytrap Case: हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार देर रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां राजस्थान से आए एक युवक को हनीट्रैप के जाल में फंसाकर लूटपाट और मारपीट की गई. मामला इस कदर बिगड़ गया कि युवक अपनी जान बचाने के लिए अर्धनग्न अवस्था में पड़ोसी के घर की छत पर कूद गया. स्थानीय लोगों ने उसे पहले चोर समझकर पकड़ लिया, लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो मामला थाने पहुंचा. सारन थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कैसे हुआ हनीट्रैप का खेल
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के अलवर जिले के गांव बधाना का रहने वाला अनिल भिवाड़ी की एक निजी कंपनी में नौकरी करता है. कुछ समय पहले अनिल के पास एक अंजान महिला का फोन आया. महिला ने खुद को कॉल गलती से लगने की बात कहकर बातचीत शुरू की और धीरे-धीरे दोनों के बीच संपर्क बढ़ता गया। लगातार बातचीत के बाद महिला ने अनिल को फरीदाबाद बुलाया और मिलने का न्यौता दिया.
रविवार रात अनिल अपने दोस्त गौरीशंकर के साथ फरीदाबाद पहुंचा। दोनों की मुलाकात चाचा चौक पर दो महिलाओं से हुई, जिन्होंने उन्हें संजय एन्कलेव, पर्वतीय कॉलोनी स्थित एक मकान (नंबर 154) पर ले जाकर अलग-अलग कमरों में बुला लिया. शुरुआत में सब कुछ सामान्य लगा, लेकिन कुछ ही देर बाद वहां कुछ लोग आ धमके और अनिल के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान आरोपियों ने मारपीट का वीडियो भी रिकॉर्ड किया.
बचने के लिए छत पर लगाई छलांग
मारपीट और धमकियों से घबराकर अनिल किसी तरह आरोपियों के चंगुल से निकल भागा और पड़ोस के मकान की छत पर कूद गया. युवक को अर्धनग्न अवस्था में देखकर स्थानीय लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और उसकी भी पिटाई कर दी. जब उसने पूरी घटना सुनाई तो लोगों को असली कहानी का पता चला. इसके बाद स्थानीय लोग अनिल को लेकर उसी मकान पर पहुंचे, जहां से पूरी घटना की शुरुआत हुई थी.
पीड़ित अनिल का आरोप है कि महिला और उसके साथियों ने उससे 10 हजार रुपये और उसका मोबाइल फोन छीन लिया. इसके बाद उसने सारन थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस की कार्रवाई
सारण थाना पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि मामले की शिकायत मिलते ही दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को राउंडअप कर लिया गया. पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की सात धाराओं में मामला दर्ज किया है. फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस को संदेह है कि अनिल का दोस्त गौरीशंकर भी इस पूरे खेल में शामिल हो सकता है.