Backless हॉल्टर ड्रेस में लाल परी बनीं Avneet Kaur, हॉट स्टाइल देख फैंस के तर-तर छूटे पसीने
Avneet Kaur Hot Looks : 23 साल की अवनीत कौर ने ‘लव इन वियतनाम’ की स्क्रीनिंग में अपने रेड ग्लैमरस लुक से न सिर्फ लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि एक नया फैशन स्टेटमेंट भी सेट किया. हॉल्टर नेकलाइन, थाई स्लिट, बैकलेस कट और सिल्वर हील्स के साथ उनका कॉन्फिडेंस और स्टाइल ने दिखा दिया कि वो सिर्फ एक टीवी एक्ट्रेस नहीं, बल्कि आने वाली बड़ी स्टार हैं.
राजकुमारी यास्मीन से ग्लैम क्वीन तक का सफर
अवनीत कौर एक समय टीवी शो 'अलादीन - नाम तो सुना होगा' में प्यारी-सी ‘राजकुमारी यास्मीन’ के रूप में जानी जाती थीं. उस मासूमियत भरे किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था. लेकिन आज अवनीत ने अपने लुक और स्टाइल में इतना बदलाव कर लिया है कि अब वो किसी बॉलीवुड डीवा से कम नहीं लगतीं.
'लव इन वियतनाम' स्क्रीनिंग पर अवनीत का जलवा
फिल्म 'लव इन वियतनाम' की स्क्रीनिंग में अवनीत ने ऐसा ग्लैमरस अवतार दिखाया कि हर किसी की नजरें उन्हीं पर टिक गईं. रेड कारपेट पर उनकी उपस्थिति इतनी शानदार थी कि वहां मौजूद दूसरी हस्तियां भी फीकी पड़ गईं, जिनमें हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक भी शामिल थीं.
लाल परी बनकर बिखेरा हुस्न का जादू
स्क्रीनिंग में अवनीत ने लाल रंग की बैकलेस ड्रेस पहनकर सबको चौंका दिया. इस रंग की ड्रेस न सिर्फ उनकी स्किन टोन पर जमी, बल्कि उनकी खूबसूरती को और निखार गई.
हॉल्टर नेकलाइन और काउल डिजाइन ने बढ़ाया ग्लैमर
ड्रेस की हॉल्टर नेकलाइन और फ्रंट काउल डिजाइन ने उनके लुक को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया. शोल्डर एरिया को हाइलाइट करते हुए, ये डिजाइन अवनीत की स्लीक फिजिक और फैशन सेंस को बेहद खूबसूरती से दर्शा रहा था.
थाई हाई स्लिट से लुक में आया ड्रमैटिक ट्विस्ट
ड्रेस की सिंप्लिसिटी को बैलेंस करने के लिए इसमें थाई हाई स्लिट जोड़ा गया, जिसने न सिर्फ लुक को बोल्ड बनाया, बल्कि मूवमेंट में भी सहजता दी.
जूलरी ने बढ़ाई शान
स्टाइल को परफेक्ट बनाने के लिए अवनीत ने एक्सेसरीज का भी ध्यान रखा. उन्होंने अपने रेड आउटफिट के साथ सिल्वर मेटैलिक हाई हील्स और शाइनी इयररिंग्स पहने, जो न सिर्फ उनके फेशियल फीचर्स को उभारे, बल्कि पूरी आउटफिट के साथ परफेक्ट कोऑर्डिनेशन में नजर आए.