1K
Sonipat Crime News: हरियाणा के सोनीपत जिले के राजपुर गांव में रविवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. यहां 30 वर्षीय युवक शक्ति सिंह की लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. बताया जा रहा है कि इस हत्या की जड़ें एक पुराने प्लॉट विवाद से जुड़ी हुई थीं.
क्या हैं पूरा मामला?
करीब तीन साल पहले शक्ति के ताऊ रमेश ने गांव के नंबरदार विजेंद्र को एक प्लॉट बेचा था. तभी से यह जमीन विवाद का कारण बनी हुई थी. शक्ति सिंह इस प्लॉट को खाली करवाना चाहता था और इसी बात को लेकर उसका विजेंद्र से लगातार तनातनी बनी रहती थी.
रविवार रात शराब के नशे में शक्ति सिंह विजेंद्र के घर पहुंच गया. यहां दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और मामला बढ़ते-बढ़ते खूनी झड़प में बदल गया. आरोप है कि विजेंद्र और उसके साथियों ने लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से शक्ति पर हमला कर दिया. बुरी तरह घायल शक्ति सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया. एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि प्राथमिक जांच में प्लॉट विवाद ही हत्या का मुख्य कारण सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
शक्ति का आपराधिक अतीत
शक्ति सिंह का नाम पहले से ही अपराध की दुनिया से जुड़ा हुआ था। कुंडली थाने में उसके खिलाफ लूट और हत्या समेत 10 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज थे. करीब दो महीने पहले ही वह करनाल जेल से जमानत पर बाहर आया था. उसका बड़ा भाई पवित्र भी इस समय जेल में बंद है और उस पर भी कई मामले दर्ज हैं. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों भाई अक्सर मिलकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते थे. हत्या से महज चार दिन पहले ही शक्ति के पिता का श्राद्ध हुआ था. परिवार में उसकी मां, विवाहित बहन, भाभी और भतीजा है. शक्ति अविवाहित था और जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद अक्सर गांव से बाहर ही रहता था.