Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • 2000 के दशक की ये एक्ट्रेस अब दिखती है बला की खूबसूरत, शादी-बच्चे के बाद भी नहीं घटी खूबसूरती की चमक!

2000 के दशक की ये एक्ट्रेस अब दिखती है बला की खूबसूरत, शादी-बच्चे के बाद भी नहीं घटी खूबसूरती की चमक!

Aamna Sharif Latest Photos  : आमना शरीफ ने टेलीविजन से करियर की शुरुआत की और फिर फिल्मों तक का सफर तय किया. उनकी मासूमियत, स्टाइल और शानदार स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें हर पीढ़ी का फेवरेट बना दिया है. आमना ने साबित किया कि टैलेंट और मेहनत के दम पर किसी भी मंच पर पहचान बनाई जा सकती है. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं-

Last Updated: September 15, 2025 | 6:46 PM IST
aamna sharif 1 - Photo Gallery
1/6

'एक विलेन' में छोटा लेकिन दमदार रोल

2014 में आई एक विलेन में आमना शरीफ ने रितेश देशमुख की पत्नी का किरदार निभाया था. उनका ये रोल छोटा होते हुए भी कहानी का सबसे अहम मोड़ था, क्योंकि उनके किरदार की मौत ही रितेश को विलेन बनने पर मजबूर कर देती है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 108 करोड़ की कमाई की थी.

aamna sharif 2 - Photo Gallery
2/6

लेटेस्ट लुक में रॉयल लुक से लूटी महफिल

हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में आमना आसमानी लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं. गोल्डन जरी का काम, मांग टीका, झुमके, और मिनिमल मेकअप उनके रॉयल लुक को और निखार रहे थे.

aamna sharif 3 - Photo Gallery
3/6

मॉडलिंग से करियर की शुरुआत

कॉलेज के दिनों में ही आमना को म्यूजिक वीडियो और ऐड्स में काम मिलने लगा था. अभिजीत भट्टाचार्य के गाने “चलने लगी हैं हवाएं” से उन्हें पहली बार बड़ी पब्लिक अटेंशन मिली.

aamna sharif 4 - Photo Gallery
4/6

‘कहीं तो होगा’ से मिली घर-घर में पहचान

एकता कपूर के शो कहीं तो होगा में आमना को ‘कशिश’ का रोल मिला. ये शो सुपरहिट रहा और आमना रातों-रात स्टार बन गईं. राजीव खंडेलवाल के साथ उनकी जोड़ी को लोगों ने इतना पसंद किया कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भी कपल मानने लगे.

aamna sharif 5 - Photo Gallery
5/6

फिल्मों में नहीं मिली बड़ी हिट

आमना ने ‘आलू चाट’, ‘आओ विश करें’ और ‘एक विलेन’ जैसी फिल्मों में काम किया. भले ही ये फिल्में सुपरहिट न रहीं, लेकिन उनके किरदारों को हमेशा सराहा गया.

aamna sharif 6 - Photo Gallery
6/6

परिवार और फिर शानदार वापसी

2013 में आमना ने प्रोड्यूसर अमित कपूर से शादी की और 2015 में बेटे के जन्म के बाद एक्टिंग से ब्रेक लिया. लेकिन एक्टिंग का जुनून उन्हें फिर से वापस स्क्रीन पर खींच लाया.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?