Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > Amroha में रोजगार सेवक की मौत के मामले में परिजनों का SP ऑफिस पर धरना, 16 दिन बाद भी नहीं मिला इंसाफ

Amroha में रोजगार सेवक की मौत के मामले में परिजनों का SP ऑफिस पर धरना, 16 दिन बाद भी नहीं मिला इंसाफ

Amroha News: रोजगार सेवक की मौत के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को परिजन तमाम ग्रामीणों के साथ SP ऑफिस में धरने पर बैठ गए.

Written By: shristi S
Last Updated: September 15, 2025 19:54:42 IST

Amroha SP Office Protest: उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले में रोजगार सेवक की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. घटना को 16 दिन बीत चुके हैं, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को मृतक के परिजन दर्जनों ग्रामीणों के साथ अमरोहा एसपी ऑफिस पहुंचे और धरने पर बैठकर न्याय की गुहार लगाई.

क्या हैं पूरा मामला?

नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव मूंढाखेड़ा निवासी 50 वर्षीय राजकुमार सिंह ब्लॉक अमरोहा में रोजगार सेवक के पद पर तैनात थे. 30 अगस्त की शाम वह गांव लौट रहे थे, तभी रास्ते में संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि यह कोई साधारण हादसा नहीं था, बल्कि गांव के ही कुछ लोगों ने साजिशन कार से कुचलकर राजकुमार की हत्या की. मृतक के बेटे सजल कुमार ने थाने में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह, उनके भाई जितेंद्र सहित सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया.

परिजनों का आरोप और नाराज़गी

परिजनों का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. आरोपियों की गिरफ्तारी तो दूर, वे खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार को धमकियां भी दी जा रही हैं. इसी लापरवाही और कार्रवाई न होने के चलते सोमवार को परिजन ग्रामीणों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे और धरना शुरू कर दिया. धरने के दौरान परिजनों ने प्रशासन से मांग की कि आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए.

पुलिस प्रशासन का आश्वासन

धरने की सूचना पर पहुंचे एसपी अमित कुमार आनंद ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कराई जा रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?