323
Kangaroo Rat Never Drink water: धरती पर मौजूद जीव-जंतुओं की दुनिया बेहद रहस्यमयी और चौंकाने वाली है. हर जानवर की अपनी खास आदतें और जीवन जीने का तरीका होता है. आपने ऊंट के बारे में सुना होगा, जिसे रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है क्योंकि वह कई दिनों तक बिना पानी पिए और बिना खाना खाए भी रेगिस्तान की गर्मी सह लेता है. लेकिन सोचिए, अगर कोई ऐसा जीव हो जो अपनी पूरी जिंदगी में एक बूंद भी पानी न पिए, तो क्या आप यकीन करेंगे? जी हां यह सच है और इस अद्भुत जीव का नाम है कंगारू रैट (Kangaroo Rat).
क्या हैं बिना पानी के जीवन का रहस्य?
कंगारू रैट उत्तरी अमेरिका के रेगिस्तानी इलाकों में पाया जाने वाला छोटा लेकिन बेहद खास जीव है. इसका शरीर रेगिस्तान की कठोर परिस्थितियों के अनुसार इस तरह ढल चुका है कि यह पानी पिए बिना भी आसानी से जीवन बिता सकता है. ऐसा कहा जाता है कि अगर यह पानी पी ले, तो इसकी मौत भी हो सकती है.
शरीर कैसे करता है पानी की कमी पूरी?
कंगारू रैट का शरीर भोजन को इस तरह पचाता है कि उससे ऑक्सीकरण की प्रक्रिया के दौरान पानी उत्पन्न होता है. यही पानी उसकी पूरी जरूरतों को पूरा कर देता है. यानी यह जीव भोजन से ही अपनी पानी की आपूर्ति कर लेता है और उसे कभी अलग से पानी पीने की ज़रूरत नहीं पड़ती.
खास अनुकूलन (Adaptation)
- इस जीव को पसीना नहीं आता, जिससे शरीर में नमी बनी रहती है.
- इसके गुर्दे (kidneys) इतने विकसित होते हैं कि वे पानी को अधिकतम संरक्षित रखते हैं.
- यह अधिकतर रात में सक्रिय रहता है ताकि धूप और गर्मी से बच सके.
नाम क्यों पड़ा कंगारू रैट?
इसका नाम कंगारू रैट इसलिए पड़ा क्योंकि इसकी पिछली टांगें बेहद मजबूत होती हैं और यह कंगारू की तरह कूदते हुए चलता है. इसका आकार छोटा होता है, लेकिन अपनी फुर्ती और अनोखे स्वभाव की वजह से यह जीव वैज्ञानिकों और प्रकृति प्रेमियों के लिए हमेशा आकर्षण का केंद्र रहा है.