Moradabad News: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने फिर आपत्तिजनक बयान दिया है। शौकत ने कहा- देश में सनातन और हिंदुत्व की बात करने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री दुबई जाकर शेख के घर बिरयानी खाते हैं. शौकत अली ने आगे कहा कि धीरेंद्र शास्त्री बस लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. वह हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि वह भी पहले मुसलमान थे.
धरती का सबसे अनोखा जीव, पानी पीते ही खत्म हो जाती है जिसकी जिंदगी! नाम जान हैरान हो जाएंगे
धीरेंद्र शास्त्री पर फिर बड़ा हमला
शौकत अली ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि हमारा मानना है कि दुनिया के सभी लोग मुसलमान थे. समय के साथ लोगों ने अपने नाम बदल लिए. धीरेंद्र शास्त्री के पूर्वज भी मुसलमान थे. वह खुद को सनातनी कहते हैं. उन्हें वेद-पुराणों का भी ज्ञान नहीं है. उनकी कहानियाँ बस कहानियाँ हैं… उनमें कोई सच्चाई नहीं है। वह कोई भी कहानी सुना देते हैं। कभी कहते हैं कि मुझे रावण का फोन आया था. लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है. अगर उन्हें जानकारी होती, तो वह मुसलमानों के बारे में ऐसी बातें नहीं कहते कि सभी मुसलमान सनातनी हैं.
यूपी को हैदराबाद बना देंगे- शौकत अली
‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में शौकत अली ने आज़म खान के जेल में होने और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बाहर होने पर भी तंज कसा. एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- जिस दिन एआईएमआईएम यूपी में सत्ता में आएगी, हम मुसलमानों को इंसाफ दिलाएँगे और यूपी को हैदराबाद बना देंगे. अली ने यह भी सवाल उठाया कि ‘जब आज़म खान जेल में हैं, तो अखिलेश यादव बाहर क्यों हैं?’
धीरेंद्र शास्त्री और शौकत अली के बीच विवाद क्यों है?
धीरेंद्र शास्त्री का 6 सितंबर को आगरा में होने वाला कार्यक्रम रद्द हो गया था. जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि असली मुसलमान विदेशों में हैं, यहाँ सब धर्मांतरित मुसलमान हैं. अगर उनके पूर्वजों को खोजा जाए तो सब सनातनियों को मिलेंगे. अगर 3000 साल पहले इस धरती पर कोई रहता था, तो सिर्फ़ सनातनियों को। जिसका न कोई आदि है, न अंत.
दिल्ली-NCR में डेंगू पर अलर्ट, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री J.P. Nadda ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक