Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मशहूर सहस्त्रधारा में इतनी तेज बारिश हुई कि बादल फट गया. जी हां इस इलाके में बादल फटने से तबाही मच गई. जिला प्रशासन का बचाव एवं राहत कार्य जारी है. इस घटना में कुछ दुकानें बह गईं. जिला प्रशासन ने आसपास रहने वाले लोगों को रात में ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था. दो लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश लगातार जारी है.
बचाव कार्य जारी
जैसे ही इस घटना की जानकारी जिलाधिकारी सविन बंसल को मिली वैसे ही इन्होने मोर्चा संभाल लिया. उन्होंने अलग-अलग विभागों से समन्वय स्थापित कर रात में ही बचाव दल मौके पर भेज दिए और बचाव कार्य शुरू हो गया. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी और अन्य उपकरणों के साथ बचाव कार्य जारी है. आपदा को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.
स्कूल रहेंगे बंद
जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम कुमकुम जोशी रात में ही मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गईं. भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी ने देहरादून में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश भी दिए गए हैं. वहीं आईटी पार्क देहरादून में देर रात से हो रही भारी बारिश से आए पानी के कारण कई वाहन सड़क पर खिलौनों की तरह तैरते नजर आए. घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुँच गईं. बचाव दल ने स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया. राहत और बचाव कार्य के लिए जेसीबी समेत भारी उपकरण तैनात किए गए हैं. लापता दोनों लोगों की तलाश युद्धस्तर पर जारी है.