Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > फेवीक्विक से एटीएम कार्ड फंसा कर करते थे ठगी, सीतापुर पुलिस ने पकड़े 2 शातिर

फेवीक्विक से एटीएम कार्ड फंसा कर करते थे ठगी, सीतापुर पुलिस ने पकड़े 2 शातिर

Sitapur News: सीतापुर में एक अजीबो गरीब ठगी का पता चला है, जहां शातिर फेवीक्विक से एटीएम कार्ड चुराते थे.

Written By: shristi S
Last Updated: September 16, 2025 16:14:32 IST

Sitapur Crime News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर पुलिस ने ATM से धोखाधड़ी करने वाले दो अंतर्जनपदीय अपराधियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस के अनुसार ये दोनों आरोपी फेवीक्विक का इस्तेमाल करके एटीएम कार्ड मशीन में फंसा देते थे और फिर ग्राहकों को मदद करने के बहाने उनका पिन जानकर कार्ड बदलकर रुपए निकाल लेते थे.

पुलिस की कार्रवाई

SP अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर सीओ सिटी विनायक भोसले के नेतृत्व में कोतवाली नगर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान कैंची पुल के पास से प्रतापगढ़ जनपद निवासी दो अपराधियों मोहम्मद सोहेल और मोहम्मद जीशान को गिरफ्तार किया गया. तलाशी में पुलिस ने उनके कब्जे से 13,700 रुपये नकद, 41 ATM कार्ड, तीन मोबाइल फोन, चार फेवीक्विक ट्यूब, एक प्लास, एक फर्जी नंबर प्लेट और एक मारुति वैगनआर कार बरामद की.

अपराध करने का तरीका

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी गाड़ी से अलग-अलग जिलों में जाते थे और ATM मशीनों को निशाना बनाते थे. सबसे पहले वे मशीन में अपने एटीएम के जरिये फेवीक्विक लगाते, जिससे ग्राहकों का कार्ड मशीन में फंस जाता. इसके बाद वे मदद के बहाने ग्राहक का पिन जान लेते. जैसे ही ग्राहक एटीएम से बाहर निकलता, आरोपी प्लास की मदद से फंसा हुआ कार्ड निकाल लेते और फिर उसी कार्ड से दूसरे एटीएम पर जाकर नकदी निकाल लेते. पकड़े जाने से बचने के लिए वे गाड़ी पर नकली नंबर प्लेट भी लगाते थे.

पुराने वारदातों का खुलासा

पुलिस जांच में पता चला कि 2 सितंबर को कोतवाली नगर क्षेत्र के चुंगी चौराहे पर स्थित एसबीआई एटीएम से एक महिला का कार्ड बदलकर धोखाधड़ी की गई थी. इसी तरह 13 सितंबर को गोंडा जिले में आवास विकास कॉलोनी स्थित इंडियन बैंक एटीएम पर भी बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कार्ड से अवैध तरीके से पैसे निकाले गए थे.

पुलिस का बयान

सीओ सिटी विनायक भोसले ने बताया कि दोनों अपराधी लंबे समय से एटीएम धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. इनके पास से बड़ी संख्या में ATM कार्ड और नकदी बरामद हुई है. वर्तमान में दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?