Aamrapali Dubey on Casting Couch : 2018 में चला था MeToo कैंपेन, जिसने फिल्म इंडस्ट्री के अंधेरे पहलुओं को उजागर किया. कई कलाकारों ने सामने आकर कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की और इसके बाद से ये शब्द लगातार सुर्खियों में बना रहा. सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, भोजपुरी इंडस्ट्री में भी कई एक्ट्रेस ने इस पर आवाज उठाई. इसी कड़ी में जब भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे से इस मुद्दे पर सवाल किया गया, तो उन्होंने बिना झिझक बेहद दमदार जवाब दिया.
“मेरे साथ कभी नहीं हुआ, क्योंकि …”
एक इंटरव्यू के दौरान जब आम्रपाली से पूछा गया कि क्या भोजपुरी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच होता है, तो उन्होंने कहा- “असल में जिसके साथ होता है वही सही से बता सकता है. मेरे साथ कभी ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि मैं हमेशा से मुंह पर जवाब देने वाली लड़की रही हूं.”
आम्रपाली ने बताया कि उनके साथ किसी ने कभी ऐसी बात करने की कोशिश तक नहीं की क्योंकि लोगों को पता है कि वो ऐसी किसी हरकत पर चुप नहीं बैठेंगी.
“ऐसी हरकत पर वहीं जवाब दो!”
आम्रपाली दुबे ने आगे कहा कि जो लोग कास्टिंग काउच जैसी हरकतें करते हैं, उन्हें ये भली-भांति पता होता है कि किससे क्या बात करनी है. अगर किसी ने मुझसे ऐसी बात की होती, तो मैं वहीं मारने लगती. वो जानते हैं कि मैं ऐसा कर सकती हूं.”
उन्होंने ये भी कहा कि जो भी महिला कलाकार ऐसी स्थिति का सामना करती हैं, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. बल्कि उसी समय और उसी जगह गलत हरकत का जवाब देना चाहिए, फिर चाहे काम मिले या न मिले.
“महिलाओं को खुद के लिए खड़ा होना होगा”
आम्रपाली का मानना है कि ये समस्या सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री की नहीं, बल्कि हर जगह की है जहां महिलाओं को सुरक्षित महसूस नहीं होता. उन्होंने कहा, “कानूनी कार्रवाई बाद में होगी, लेकिन सबसे पहले महिलाओं को तुरंत रिएक्ट करना आना चाहिए.”
वे मानती हैं कि जब महिलाएं खुद के लिए खड़ी होंगी, तभी समाज में बदलाव आएगा. अपने उदाहरण से उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि डर नहीं, हिम्मत ही असली हथियार है.