Live
Search
Home > धर्म > Vishwakarma Puja 2025 : सिर्फ भगवान की फोटो से नहीं होगी पूजा पूरी! विश्वकर्मा जयंती के लिए चाहिए ये 21 जरूरी सामान

Vishwakarma Puja 2025 : सिर्फ भगवान की फोटो से नहीं होगी पूजा पूरी! विश्वकर्मा जयंती के लिए चाहिए ये 21 जरूरी सामान

Vishwakarma Puja 2025 Saman List In Hindi : कल देश भर में धूम-धाम से विश्वकर्मा पूजा मनाई जाएगी. ऐसे में आपको पूजा के लिए क्या-क्या सामान लेना चाहिए, ये अभी जान लें, क्योंकि आधे-अधूरे सामान से पूजा अधूरी मानी जाती है.

Written By: Sanskriti jaipuria
Last Updated: September 16, 2025 17:36:25 IST

Vishwakarma Puja 2025 Saman List In Hindi : विश्वकर्मा पूजा, जिसे विश्वकर्मा जयंती भी कहा जाता है, हर साल भाद्रपद मास में उस दिन मनाई जाती है जब सूर्य सिंह राशि से कन्या राशि में प्रवेश करता है. इस शुभ अवसर पर भगवान विश्वकर्मा, जो निर्माण के देवता माने जाते हैं, की पूजा बड़े विधि-विधान से की जाती है.

इस दिन फैक्ट्रियों, मशीनों, दुकानों, औजारों और वाहनों की भी विशेष पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन औजारों का प्रयोग नहीं किया जाता, बल्कि उन्हें सम्मानपूर्वक रखा जाता है और उनकी सफाई करके पूजा की जाती है.

Vishwakarma Puja 2025 : विश्वकर्मा पूजा के लिए जरूरी सामान की लिस्ट

पूजा में अगर जरूरी सामग्री की पूर्ति न हो तो पूजा अधूरी मानी जाती है. इसलिए इस दिन आपको इन चीजों का प्रबंध जरूर कर लेना चाहिए:

भगवान विश्वकर्मा की फोटो या प्रतिमा, अक्षत (चावल), कुमकुम, गुलाल, सुपारी, ताजे फूल, रक्षासूत्र, मिठाई, फल, धूप, दीपक, दही, लकड़ी की चौकी, पूजा के लिए लाल या पीला वस्त्र, पंचामृत (दूध, दही, शहद, घी, शक्कर का मिश्रण), इलायची, पंचमेवा, गंगाजल, जल से भरा कलश जैसे सामान चाहिए होते है.

Vishwakarma Puja 2025 Puja Vidhi : विश्वकर्मा पूजा की विधि

1. पूजा स्थल की सफाई करें और उसे शुद्ध कर लें.
2. लकड़ी की चौकी पर लाल या पीला वस्त्र बिछाएं और भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर को स्थापित करें.
3. अब अपने सभी औजारों, मशीनों, वाहनों आदि को अच्छे से साफ कर एक जगह रखें.
4. पूजा की शुरुआत कुमकुम, अक्षत, फूल, गुलाल और धूप के साथ करें.
5. भगवान को पंचमेवा, मिठाई और फल का भोग लगाएं.
6. पूजा स्थल पर जल से भरा हुआ एक कलश रखें और उस पर रोली और अक्षत लगाएं.
7. अपने सभी औजारों पर भी तिलक लगाएं और उन्हें फूलों से सजाएं.
8. अंत में आरती करें और सभी में प्रसाद बांटें.

विशेष ध्यान रखने योग्य बातें

इस दिन कोई भी औजार या मशीनरी उपयोग में न लें.
पूजा में शामिल सभी लोग साफ-सुथरे वस्त्र पहनें और मानसिक रूप से शुद्ध रहें.
भक्ति और श्रद्धा के साथ पूजा करना सबसे जरूरी है.

विश्वकर्मा पूजा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि उन सभी हाथों को सम्मान देने का पर्व है जो निर्माण में लगे रहते हैं. सही सामग्री और विधि से की गई पूजा निश्चित रूप से आपको शुभ फल प्रदान करेगी.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?