Live
Search
Home > मनोरंजन > क्या आज जानते हैं कि भोजपुरी पावरस्टार Pawan Singh एक गाने के लिए कितनी फीस लेते हैं?

क्या आज जानते हैं कि भोजपुरी पावरस्टार Pawan Singh एक गाने के लिए कितनी फीस लेते हैं?

Pawan Singh Song Fees : भोजपुरी स्टार पवन सिंह एक्टिंग और सिंगिंग में माहिर हैं. क्या आप जानते हैं कि वे एक गाने के लिए कितनी फीस लेते हैं. वो इन दिनों शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रहे हैं और फैंस में काफी लोकप्रिय हैं.

Written By: Sanskriti jaipuria
Last Updated: September 16, 2025 22:24:41 IST

Pawan Singh Song Fees : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है. लोगों के बीच इसका क्रेज तेजी से बढ़ रहा है और इसके सितारे भी अब नेशनल लेवल पर पहचान बना रहे हैं.   ऐसे ही एक चर्चित नाम हैं पवन सिंह, जिनकी फैन फॉलोइंग हर दिन के साथ और मजबूत होती जा रही है.

पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा में ‘पावर स्टार’ के नाम से जाना जाता है. अभिनय के साथ-साथ वो एक शानदार सिंगर भी हैं. उनके गाने और फिल्मों को करोड़ों व्यूज मिलते हैं और हर नया प्रोजेक्ट चर्चा में रहता है. मौजूदा समय में वो अमेजन प्राइम के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता और बढ़ी है.

कमाई में सबसे आगे

पवन सिंह न केवल अभिनय और गायकी में दमदार हैं, बल्कि कमाई के मामले में भी उन्होंने इंडस्ट्री के दूसरे सितारों को पीछे छोड़ दिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने उनकी फीस को लेकर खुलासा किया. आम्रपाली ने बताया कि पवन सिंह एक गाने में फीचर होने के लिए लगभग 20 लाख रुपये चार्ज करते हैं. ये फीस सिर्फ गाने में नजर आने के लिए होती है, ना कि फिल्म की.

आम्रपाली के मुताबिक, एक गाना तैयार करने में अधिकतम डेढ़ दिन का वक्त लगता है. इसमें एक आधे दिन में गाने की रिकॉर्डिंग होती है और अगले दिन वीडियो शूट किया जाता है. इतनी कम समय में इतनी बड़ी रकम पवन सिंह को मिलना ये दिखाता है कि उनकी मार्केट वैल्यू कितनी मजबूत है.

खेसारी लाल यादव की फीस भी करीब

आम्रपाली ने ये भी बताया कि खेसारी लाल यादव की फीस भी पवन सिंह के आसपास ही है. ऐसे में इन दोनों कलाकारों की कमाई देखकर साफ कहा जा सकता है कि अब ये सितारे फिल्मों की बजाय म्यूजिक वीडियोज को ज्यादा तरजीह देने लगे हैं.

‘राइज एंड फॉल’ शो में पवन सिंह की मौजूदगी ने उनके फैंस को और उत्साहित कर दिया है. शो का कांसेप्ट भी लोगों को पसंद आ रहा है. इससे साफ है कि पवन सिंह सिर्फ एक अभिनेता या गायक नहीं, बल्कि एक ब्रांड बन चुके हैं जो हर प्रोजेक्ट में अपनी छाप छोड़ते हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?