Viral Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. दरअसल, इस वीडियो में पति-पत्नी ने रोड पर ही ऐसा हाई वोल्टेज ड्रामा किया जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. इस वीडियो में पत्नी अपने पति की पिटाई करती दिख रही है. वहीं, कुछ लोग मामला शांत कराने में लगे हुए हैं. रोड पर हो रहे हाई वोल्टेज ड्रामा का हर कोई वीडियो बनाता हुआ नजर आया. यह घटना मेरठ विकास प्राधिकरण कार्यालय और महिला थाने के बीच वाली सड़क पर सोमवार को हुई जब एक महिला अपने पति की चलती कार के बोनट पर चढ़ गई.
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, दिनेश नाम का एक युवक अपनी वैगनआर कार चला रहा था. पारिवारिक विवाद के चलते उसकी पत्नी अचानक कार के बोनट पर चढ़ गई, जबकि वो गाड़ी चलाता रहा. थोड़ी दूर जाकर कार रोकने पर महिला बाहर निकली और अपने पति से भिड़ गई. सड़क पर दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. सड़क जाम हो गई और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई.
महिला का रौद्र रूप!
रेप कराने वाले पति को सड़क पर सिखाया सबक, भाई से रेप कराने वाले हैवान पति की बीच सड़क पर की पिटाई !!
पत्नी के सामने आते ही पति ने गाड़ी से कुचलने की कोशिश की, 25 दिन से दहेज व मारपीट के मुकदमे में वांछित चल रहा था !!
न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता ने… pic.twitter.com/4UBlEQNDR4
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) September 16, 2025
सड़क पर ही शुरू हुई महिला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह हंगामा महिला थाने और पुलिस लाइन के ठीक सामने हुआ, यहां अक्सर वरिष्ठ अधिकारी आते-जाते रहते हैं. इसके बाद भी, महिला बेखौफ अपने पति को घसीटती और पीटती हुई दिखाई दी. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, वहीं अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद, एक महिला पुलिस अधिकारी और महिला थाने की इंस्पेक्टर मौके पर पहुंची और दंपति को शांत कराया और उन्हें थाने ले गईं. पुलिस ने बताया कि यह झगड़ा आपसी विवाद के कारण हुआ था. दोनों से पूछताछ की जा रही है.