Live
Search
Home > क्राइम > घोर कलियुग! 31 छात्रों ने नहीं छुए पैर तो महिला टीचर ने दी ऐसी सजा, जान कांप उठेगी रूह

घोर कलियुग! 31 छात्रों ने नहीं छुए पैर तो महिला टीचर ने दी ऐसी सजा, जान कांप उठेगी रूह

school Crime News: ओडिशा के मयूरभंज जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है, दरअसल, यहां के एक विद्यालय की एक शिक्षिका ने प्रार्थना के बाद उसके पैर न छूने पर 31 छात्रों की छड़ी से पिटाई कर दी।

Written By: Heena Khan
Last Updated: September 17, 2025 14:06:06 IST

Odisha Crime News: मयूरभंज जिले के एक सरकारी स्कूल में हुई घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। यहां एक महिला शिक्षिका ने केवल इस वजह से 31 छात्रों को बुरी तरह पीट दिया क्योंकि उन्होंने सुबह की प्रार्थना सभा के बाद उनके पैर नहीं छुए। यह मामला बाईसिंगा थाना क्षेत्र के खांडदेउला सरकारी अपर प्राइमरी स्कूल का है। आरोप है कि सहायक शिक्षिका सुकांति कर ने कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को बांस की छड़ी से पीटा।

जानिए पूरा मामला 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार सुबह स्कूल में हमेशा की तरह प्रार्थना सभा हुई थी। स्कूल की परंपरा के मुताबिक, बच्चे प्रार्थना के बाद शिक्षकों के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं। लेकिन उस दिन सुकांति कर समय पर नहीं पहुंच पाईं और जब वो आईं, तब तक बच्चे वहां से जा चुके थे। इसी बात से नाराज़ होकर उन्होंने छात्रों को दोबारा बुलाया और कथित तौर पर उन्हें लाइन में खड़ा कर पिटाई की। इस घटना में एक छात्र का हाथ टूट गया जबकि एक छात्रा बेहोश हो गई, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

टीचर की गई नौकरी 

घटना की जानकारी मिलते ही प्रधानाध्यापक पूर्णचंद्र ओझा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बिप्लव कर, क्लस्टर रिसोर्स सेंटर कोऑर्डिनेटर देबाशीष साहू और स्कूल प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे। जांच में यह स्पष्ट हो गया कि बच्चों के साथ शारीरिक दंड दिया गया, जो कानून के खिलाफ है।जांच पूरी होने के बाद, शिक्षा विभाग ने सुकांति कर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। विभाग ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्कूल प्रशासन ने बच्चों के इलाज का पूरा जिम्मा उठाया है और आश्वासन दिया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?