Live
Search
Home > क्राइम > इश्क का दिखा खौफनाक अंजाम! प्रेमी ने प्रेमिका को चाकू से किया लहूलुहान

इश्क का दिखा खौफनाक अंजाम! प्रेमी ने प्रेमिका को चाकू से किया लहूलुहान

Udaipur News: उदयपुर में बीती रात प्रेम प्रसंग में एक युवक ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया.

Written By: shristi S
Last Updated: September 17, 2025 15:15:30 IST

Udaipur Crime News: राजस्थान के उदयपुर शहर के घंटाघर थाना क्षेत्र में बीती रात प्रेम प्रसंग के चलते एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. युवक ने पहले युवती पर चाकू से हमला किया और फिर खुद को भी घायल कर लिया. स्थानीय लोगों की सतर्कता से दोनों की जान बच सकी और फिलहाल एमबी हॉस्पिटल में उनका इलाज जारी है.

कैसे हुई घटना?

पुलिस के अनुसार, सोमवार रात करीब 11 बजे नाथद्वारा निवासी रवि सोनी अचानक युवती के घर पहुंचा. उसने जबरन घर में घुसकर युवती को बाथरूम में ले जाकर गला दबाने की कोशिश की. दबाव के कारण युवती कुछ देर के लिए बेसुध हो गई. इसी बीच जब उसने होश संभाला, तो युवक ने चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया.

खुद पर भी किया हमला

हमले के बाद युवक ने खुद को भी चाकू से घायल कर लिया. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और पड़ोसी मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों को गहरी चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस की जांच

घंटाघर थानाधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि घटना प्रेम प्रसंग और निजी विवाद से जुड़ी प्रतीत हो रही है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.

लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाएं

यह घटना उदयपुर में चाकूबाजी की तीसरी वारदात है. इससे पहले रविवार रात सूरजपोल इलाके में दो नाबालिगों के बीच हुए झगड़े में भी चाकू से हमला किया गया था. बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं ने शहरवासियों में चिंता बढ़ा दी है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?