Arshi Khan On Bhojpuri Industry : ‘बिग बॉस 11’ फेम और सोशल मीडिया सेंसेशन अर्शी खान ने हाल ही में अपने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के एक्सपीरिएंस को लेकर बड़ा खुलासा किया है. खेसारी लाल यादव के साथ एक भोजपुरी फिल्म में काम कर चुकीं अर्शी ने बताया कि कैसे ये इंडस्ट्री उनके लिए एक “डिसअपॉइंटमेंट” साबित हुई. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी अर्शी के मुताबिक, भोजपुरी फिल्मों के सेट पर माहौल पेशेवर कम और पक्षपाती ज्यादा था.
भोजपुरी इंडस्ट्री का अनुभव रहा खराब: अर्शी खान
हिंदी रश के साथ बातचीत में अर्शी ने साफ कहा कि भोजपुरी फिल्म में काम करने का उनका एक्सपीरिएंस काफी खराब रहा. उन्होंने बताया कि जहां हिंदी फिल्मों में उन्हें कभी बुनियादी चीजों को लेकर कोई दिक्कत नहीं हुई, वहीं भोजपुरी सेट्स पर छोटे-छोटे मुद्दे भी बड़ा बना दिए जाते थे.
“मैं दिन में एक बार चिकन खाती हूं, लेकिन वहां इस बात पर भी सवाल उठाया गया कि मेरे लिए क्यों लाया जा रहा है, दूसरों के लिए क्यों नहीं.” अर्शी ने ये बातें शेयर करते हुए किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनका दर्द साफ झलक रहा था.
जब पोस्टर से गायब हो गईं ‘लीड एक्ट्रेस’ अर्शी
अर्शी खान ने बताया कि वो फिल्म की मेन एक्ट्रेस थीं और खेसारी लाल यादव के कहने पर उन्होंने ये फिल्म साइन की थी. लेकिन जब फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ, तो उनकी फोट इतनी छोटी थी कि कोई भी उन्हें ठीक से पहचान नहीं सकता था.
उन्होंने प्रोड्यूसर को फोन कर तंज कसते हुए कहा, “मुझे नहीं पता था कि मैं सेकेंड लीड हूं.” जवाब में उन्हें बताया गया कि ये गलती पोस्टर डिजाइनर की थी और आगे के पोस्टर में ठीक कर दिया जाएगा. हालांकि, अर्शी के लहजे से साफ था कि उन्हें यह जवाब संतोषजनक नहीं लगा।.
“मेल एक्टर्स से सावधान रहें”, अर्शी की चेतावनी
अर्शी खान ने भोजपुरी इंडस्ट्री के माहौल को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि वहां मेल डॉमिनेशन बहुत ज्यादा है और कई बार एक्ट्रेसेस को असहज परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है.
“मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहती, लेकिन वहां माहौल बहुत अजीब था. ‘टचिंग-टचिंग’ बहुत ज्यादा है और किसी के झांसे में आकर काम नहीं करना चाहिए,” अर्शी ने साफ शब्दों में कहा.
जब उनसे पूछा गया कि क्या वो ‘कॉम्प्रोमाइजिंग’ जैसी चीजों की बात कर रही हैं, तो उन्होंने सीधे कहा – “हां, समझदारी से काम लेना जरूरी है.”