Pakistan Loss if Out From Asia Cup: एशिया कप 2025 में, भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया, लेकिन मैच के बाद असली हंगामा शुरू हुआ. दरअसल, जब मैच खत्म हो जाता है, तो दोनों टीमों के खिलाड़ी आमतौर पर एक -दूसरे के साथ हाथ मिलाते हैं. लेकिन इस मैच के बाद, भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया.
पाकिस्तान को यह बहुत बुरा लगा। उसने इसे अपमान माना और तुरंत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से शिकायत की. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी मैच रेफरी एंडी पिक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की, लेकिन आईसीसी ने मांग को ठुकरा दिया. दिलचस्प बात यह है कि आईसीसी से आए उत्तर को वसीम खान द्वारा हस्ताक्षरित किया गया था जो कभी पीसीबी के सीईओ रहे हैं और अब आईसीसी के महाप्रबंधक हैं.
इस फैसले से पाकिस्तान और नाराज हो गया है. अब पीसीबी धमकी दे रहा है कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो वो एशिया कप 2025 से हट जाएंगे. अब बड़ा प्रश्न ये है कि अगर पाकिस्तान वाकई में टूर्नामेंट से बायकॉट करता है तो उसका कितने रूपए का नुकसान झेलना होगा?
टूर्नामेंट से हटे तो पाकिस्तान को होगा 140 करोड़ रुपये का नुकसान
एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर पाकिस्तान एशिया कप 2025 का बायकॉट करता हो उसे 16 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 140 करोड़ रुपये का सीधा नुकसान होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वैसे ही पैसों की तंगी से जूझ रहा है. ऐसे में ये रकम उनके लिए बहुत बड़ी है. अगर पाकिस्तान इस टूनामेंट का बॉयकॉट करता है तो महज न सिर्फ उन्हें पैसे का नुकसान होगा, बल्कि खिलाड़ियों की सैलरी, घरेलू टूर्नामेंट और बाकी तैयारियों पर भी असर पड़ेगा.
भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ क्यों नहीं मिलाया?
वहीँ, इस पूरे मामले पर जब टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव से प्रश्न किया गया कि क्या यह निर्णय खेल भावना के विरुद्ध था, तो उन्होंने साफ जवाब दिया, “कुछ चीजें खेल भावना से ऊपर होती हैं.” मैच के बाद उन्होंने कहा था, “हम यह जीत पुलगाम हमले में मारे गए लोगों और अपने सशस्त्र बलों को समर्पित करते हैं.” सूर्यकुमार ने बताया कि यह फैसला सिर्फ उनका नहीं था, बल्कि गवर्मेंट और BCCI दोनों ने इसे समर्थन दिया था. उन्होंने कहा, “हम केवल खेलने आए थे और मैदान पर अपना उत्तर दिया.”
Suryakumar ने इसलिए नहीं मिलाया पाक खिलाड़ियों से हाथ, अब हुआ बड़ा खुलासा; जानकर दिल हो जाएगा खुश