Dhan Ke Vastu Upay : धन, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति हर व्यक्ति की चाहत होती है. वास्तु शास्त्र, जो कि प्राचीन भारतीय विज्ञान है, इसमें ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जो न केवल घर में पॉजिटिविटी लाते हैं बल्कि आर्थिक स्थिति को भी सुधार सकते हैं. कुछ खास उपाय यदि सही तरह से किए जाएं तो इनका असर और भी शक्तिशाली होता है.
जब घर का माहौल शांत, साफ होता है तो धन, सौभाग्य और खुशियां स्वतः ही आती हैं. वास्तु के अनुसार, घर में फैली नेगेटिविटी को हटाकर सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देना ही आर्थिक समृद्धि का पहला कदम है. लेकिन ध्यान रहे, इन उपायों को करते समय कोई आपको देखे या टोके नहीं.
जल तत्व का सही प्रयोग
वास्तु में जल तत्व (पानी, नल, टंकी, फव्वारा आदि) को बहुत जरूरी माना गया है. यदि ये चीजें गलत दिशा में हों या इनमें बर्बादी हो रही हो, तो ये आर्थिक संकट का कारण बन सकती है.
उपाय: घर में पीने का पानी रखने वाला बर्तन लाल कपड़े से ढककर रखें. इससे धन रुकने लगता है और खर्चों पर नियंत्रण आता है. पानी की टंकी या नल उत्तर-पूर्व दिशा में न हों. इससे धन हानि के योग बनते हैं.
रसोई में अग्नि और जल का टकराव न हो
वास्तु के अनुसार, रसोई में अग्नि (गैस स्टोव) और जल (सिंक या फ्रिज) को एक साथ रखने से धन की हानि होती है.
उपाय: यदि आपका स्टोव पानी के स्रोत के पास है, तो नीले रंग का धागा गैस स्टोव पर बांध दें. ये दोष को शांत करता है और धन वृद्धि के योग बनाता है.
कुबेर की दिशा को रखें खास
उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा माना गया है. ये दिशा धन, समृद्धि और वैभव से जुड़ी होती है.
उपाय: उत्तर दिशा को हमेशा साफ और खाली रखें.
इस दिशा में गुप्त रूप से कुबेर का पौधा (जैसे मनी प्लांट या तुलसी) लगाएं. जब तक पौधा स्थापित न हो जाए, तब तक किसी को न बताएं.