PAK vs UAE: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने UAE के खिलाफ 41 रनों से जीत दर्ज़ की. ये इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की दूसरी जीत रही. इससे पहले ओमान के खिलाफ भी पाकिस्तान ने मुकाबला जीता था. UAE को मात देने के साथ ही अब पाकिस्तान एशिया कप 2025 (ASIA CUP 2025) के सुपर-4 स्टेज में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गया है. इससे पहले ग्रुप-ए से टीम इंडिया (Team India) पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. अब UAE और ओमान की टीमें एशिया कप से बाहर हो चुकी हैं. पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में पाक ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन बनाए. 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की टीम 17.4 ओवर में सिर्फ 105 रनों पर सिमट गई और पाकिस्तान ने इस मुकाबले को जीतकर सुपर-4 में जगह पक्की कर ली.
शाहीन अफरीदी रहे जीत के हीरो
पाकिस्तान की इस जीत में शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. शाहीन अफरीदी ने बल्ले और गेंद से कमाल करते हुए पाकिस्तान की जीत में अहम किरदार निभाया. पहले बल्लेबाज़ी में शाहीन अफरीदी ने अंतिम ओवरों में तेज़-तर्रार बैटिंग की और 14 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 29 रन ठोक दिए। ये शाहीन अफरीदी की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी ही थी जिसकी बदौलत पाकिस्तान की टीम 146 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई. इसके बाद जब बारी गेंदबाज़ी की आई तो वहां पर भी शाहीन ने अफरीदी दमदार गेंदबाज़ी से यूएई के बल्लेबाज़ों को परेशान किया. शाहीन अफरीदी ने 3 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 2 बल्लेबाज़ों का शिकार किया और यूएई की टीम की कमर तोड़ दी। इस ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से ही शाहीन को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाज़ा गया.
फखर जमां ने जमाया अर्धशतक
पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने तो दमदार प्रदर्शन किया ही. शाहीन के अलावा फखर जमां (Fakhar Zaman) ने भी बेहतरीन पारी खेली. पाकिस्तान की टीम को 2-2 शुरुआती झटके लगे थे. दोनो ओपनर्स सिर्फ 9 रन पर ही वापस लौट गए थे, लेकिन इसके बाद फखर जमां ने पाकिस्तान की पारी को संभाला और 36 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. हालांकि अर्धशतक जमाने के तुरंत बाद ही फखर जमां आउट हो गए, लेकिन उनकी इस पारी ने पाकिस्तान को एक ऐसी सिचुएशन में पहुंचा दिया जहां से वो लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचने के बारे में सोच सकते थे.
मैच से पहले हुआ जमकर ड्रामा
UAE vs PAK मैच एक घंटा देरी से शुरू हुआ. पहले तो पाकिस्तान की टीम ने इस मैच को खेलने से ही इंकार कर दिया था, क्योंकि पाकिस्तान की टीम ये चाहती थी कि इस मुकाबले से मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट को बाहर कर दिया जाए, लेकिन ICC ने पाकिस्तान की इस मांग को खारिज कर दिया था. PCB का मानना था कि भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मैच रेफरी एडी पाइक्राफ्ट का बर्ताव पक्षपातपूर्ण था. इसी वजह से PCB उन्हें UAE vs PCB मैच से हटवाना चाहता था. लेकिन बाद में PCB की तरफ से एक बयान जारी कर ये कहा गया कि एंडी पाइक्राफ्ट ने PCB से माफी मांग ली है और अब उन्हें मैच रेफरी से कोई शिकायत नहीं है. इसी वजह से अंत में पाकिस्तान की टीम UAE के खिलाफ खेलने के लिए मान गई.