Weather Forecast 18 September 2025 : िदल्ली-एनसीआर समेत देशभर में मौसम विदाई की ओर बढ़ रहा है. अगले 15-20 दिनों के दौरान दक्षिण पश्चिमी मॉनसून 2025 (Southwest Monsoon 2025) सभी राज्यों से विदा हो जाएगा. इस दौरान कई राज्यों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, जाते-जाते मॉनसून 2025 (Monsoon 2025) लोगों को झटका देगा. ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, गुजरात और महाराष्ट्र के साथ-साथ मध्य प्रदेश और राजस्थान में बारिश एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. इस तरह आने वाले दिनों में मॉनसून की सक्रियता के चलते देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों के अलावा यूपी, बिहार, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में मध्यम से लेकर तेज बारिश हो सकती है.
किन-किन राज्यों में होगी बारिश? (Rain Alert indian states)
भले ही मॉनसून की विदाई करीब है और कई राज्यों में इसका असर कम हुआ है या फिर खत्म हुआ है, लेकिन अभी बारिश का असर एक पखवाड़े से भी अधिक समय तक कायम रहेगा. मौसम की जानकारी मुहैया कराने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों के साथ-साथ उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में आगामी 24 से 36 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार हैं. इसी तरह अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह के साथ-साथ दक्षिण भारर के राज्य कर्नाटक, केरल के अलावा विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य प्रदेश में भी मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा यानी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. स्काईमेट के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेस जम्मू-कश्मीर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश का अलर्ट है, जबकि दक्षिण-पूर्व राजस्थान, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. बात उत्तर पूर्व की करें तो उत्तर-पूर्व भारत, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. पर्वतीय राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला कम होगा, जबकि उत्तर महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और दक्षिण गुजरात में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी.
दिल्ली-NCR कैसा रहेगा (Delhi-NCR rain alert)
देश की राजधानी दिल्ली में आगामी 3 दिनों के दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में भी बारिश हो सकती है. जलभराव के चलते लोगों को ट्रैफिक जाम से दोचार होना पड़ सकता है.
यूपी-बिहार और झारखंड में होगी बारिश! (Rain in UP Bihar)
पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में मॉनसून सक्रिय है. इसके चलते बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा और गोरखपुर में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा यूपी के उत्तर प्रदेश के महाराजगंज और कुशीनगर के अतिरिक्त सीतापुर, बलरामपुर, बहराइच और हरदोई में भी बारिश का अलर्ट है. बिहार की बात करें तो गुरुवार (18 सितंबर) को भोजपुर,बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर, मधुबनी और दरभंगा में भारी बारिश का अलर्ट है. बिहार की राजधानी रांची, जमशेदपुर, बोकारो और पलामू में बारिश के चलते येलो अलर्ट जारी है.
पहाड़ी इलाकों में कैसा रहेगा मौसम (weather in the mountains)
उत्तराखंड में गुरुवार (18 सितंबर) को चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल में बारिश होगी. वहीं, पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट नहीं है. उधर, मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 18 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश जारी रह सकती है. कुल मिलाकर जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश का अलर्ट नहीं है.