Live
Search
Home > विदेश > अब छिड़ेगा America में महासंग्राम! Trump लेंगे किर्क की हत्या का बदला, ANTIFA को खुली धमकी

अब छिड़ेगा America में महासंग्राम! Trump लेंगे किर्क की हत्या का बदला, ANTIFA को खुली धमकी

What is ANTIFA: अमेरिका में चार्ली किर्क की हुई हत्या के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने एंटीफा समूह के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आह्वान किया है।

Written By: Heena Khan
Last Updated: September 18, 2025 09:19:08 IST

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एंटीफा (ANTIFA) को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया है. दरअसल, उनका कहना है कि ये एक आतंकवादी संगठन है. जी हां ये घोषणा उनके करीबी साथी और दक्षिणपंथी राजनीतिक कार्यकर्ता चार्ली किर्क की हत्या के कुछ दिनों बाद ही की गई है. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में, राष्ट्रपति ट्रंप ने एंटीफा को (ANTIFA) धन मुहैया कराने वालों के खिलाफ सख्त कानूनों के तहत कार्रवाई की चेतावनी दे डाली है.

ट्रंप की खुली धमकी 

इसे लेकर ट्रंप ने लिखा कि मुझे अपने सभी अमेरिकी देशभक्तों को यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि मैं एंटीफा को एक बीमार, खतरनाक, कट्टरपंथी वामपंथी आपदा मानता हूं और इसे एक एक प्रमुख आतंकवादी संगठन घोषित कर रहा हूं. उन्होंने ये भी कहा कि ANTIFA को फंड करने वालों की हाई लेवल जांच की जाएगी और दोषियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा. 

जानिए क्या है ANTIFA? 

सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज़ (CSIS), एक गैर-लाभकारी नीति अनुसंधान संगठन, एंटीफ़ा को अति-वामपंथी अतिवादियों का एक नेटवर्क बताता है जो फ़ासीवादी, नस्लवादी या दक्षिणपंथी दक्षिणपंथी अतिवादियों का विरोध करते हैं. CSIS के मुताबिक, एंटीफ़ा द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे आम प्रतीक 1917 की रूसी क्रांति का लाल झंडा और 19वीं सदी के अराजकतावादियों का काला झंडा हैं.

एंटीफ़ा समूह अक्सर दक्षिणपंथी सभाओं और रैलियों को बाधित करने के लिए विरोध प्रदर्शन करते हैं. कहा जाता है कि वे सोशल मीडिया, एन्क्रिप्टेड पीयर-टू-पीयर नेटवर्क और सिग्नल जैसे मैसेजिंग ऐप के ज़रिए अपनी गतिविधियाँ संचालित करते हैं.

Kal Ka Rashifal 18 September 2025: कर्क, तुला और मीन राशि वाले पाएं व्यापार में सफलता, इस लेख में पंडित शशिशेखर त्रिपाठी दे रहे हैं पूरी जानकारी

बाल-बाल बची Trump की जान! विमान यात्रा के दौरान हुआ कुछ ऐसा, कांप उठे अमेरिकी राष्ट्रपति

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?