Aaj Ki Taza Khabar Live Updates: दिल्ली के चिड़ियाघर में अफ़्रीकी हाथी ‘शंकर’ की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, ‘शंकर’ पिछले 27 वर्षों से चिड़ियाघर परिवार का एक अनमोल हिस्सा था (नवंबर 1998 में ज़िम्बाब्वे से आया था). राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (नई दिल्ली) के अधिकारियों के मुताबिक, आगंतुकों द्वारा उसकी प्रशंसा की जाती थी. इसके साथ ही उसके सौम्य स्वभाव और राजसी उपस्थिति के कारण कर्मचारी उसे बहुत पसंद करते थे.
Aaj Ki Taza Khabar Live Updates: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार के खिलाफ लगाए गए आरोपों को निराधार और गलत करार दिया है. दरअसल, गुरुवार को राहुल गांधी ने नई दिल्ली के इंदिरा भवन ऑडिटोरियम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि 2024 के लोकसभा चुनावों में बड़े पैमाने पर 'वोट चोरी' हुई है. PC में कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र और महाराष्ट्र के राजुरा विधानसभा क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि वहां हजारों वोटों में हेराफेरी की गई. इसके जवाब चुनाव आयोग ने कहा कि वोट ऑनलाइन डिलीट किया ही नहीं जा सकता है.
Aaj Ki Taza Khabar Live Updates: हरियाणा भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और परिवहन मंत्री अनिल विज एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल से मिनिस्टर शब्द हटा लिया है. उनके इस कदम से हरियाणा की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. दरअसल, अब अनिल विज ने अपने प्रोफाइल से 'मिनिस्टर' शब्द हटाकर उसकी जगह 'अनिल विज अंबाला कैंट, हरियाणा, इंडिया' लिख दिया है. ऐसा करने के पीछे क्या मकसद है? इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है.
Aaj Ki Taza Khabar Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में जुटी नीतीश सरकार ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा एलान किया है, जिसके तहत सरकार 20 से 25 साल की उम्र के ऐसे स्नातक युवकों और युवतियों को हर महीने 1000 रुपये देगी. इसके मुताबिक, जिनके पास न नौकरी है और न ही स्वरोजगार. यह भत्ता अधिकतम दो साल तक दिया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घोषणा की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की. उन्होंने लिखा कि नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही युवाओं को रोजगार और नौकरी देने को प्राथमिकता दी गई है. आने वाले पांच साल में राज्य सरकार का लक्ष्य है कि एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाए. इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है और युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
Aaj Ki Taza Khabar Live Updates : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक उथल पुथल जारी है. पाकिस्तान और सऊदी अरब ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस समझौते का नाम 'स्ट्रैटेजिक म्यूचुअल डिफेंस एग्रीमेंट' रखा गया है. इसके तहत तय हुआ है कि अगर किसी एक देश पर हमला होता है, तो उसे दोनों देशों पर हमला माना जाएगा. अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने पॉलिसी ब्याज दरों में 9 महीने के बाद 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. जिसके बाद अमेरिकी सेंट्रल बैंक की ब्याज दरों की रेंज 4 फीसदी से 4.25 फीसदी हो गई है. दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग मामले में उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने दो आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. उधर, भारत में मॉनसून विदाई की ओर बढ़ रहा है, लेकिन कई राज्यों में बारिश कहर बरपाने के लिए तैयार है. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसमें वह कोई बड़ा एलान या खुलासा कर सकते हैं.
Aaj Ki Taza Khabar Live Updates : हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बयान देकर हिमाचल प्रदेश की राजनीति में खलबली मचा दी है. कंगना ने अगले चुनाव में हिमाचल की मुख्यमंत्री बनने की बात कही है. BJP ने सांसद ने कहा कि उन्हें जो भी काम दिया जाएगा, वह उसे पूरा करने की कैपेबिलिटी रखती हैं.