Live
Search
Home > राज्य > दिल्ली > सिर कलम कर तिहाड़ के बाहर डालता था लाशें, दिल्ली का वो कसाई, जिसकी डॉक्यूमेंट्री देख छूट जाएंगे पसीने

सिर कलम कर तिहाड़ के बाहर डालता था लाशें, दिल्ली का वो कसाई, जिसकी डॉक्यूमेंट्री देख छूट जाएंगे पसीने

Chandrakant Jha: दिल्ली का वो सीरियल किलर जो तिहाड़ जेल के बाहर फेंकता था लाशें, दिल्ली पुलिस को भी देता था धमकी, जानिए इसकी पूरी कहानी .

Written By: Heena Khan
Last Updated: September 18, 2025 11:09:54 IST

Delhi Serial Killer: आज हम आपको दिल्ली के एक ऐसे सीरियल किलर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर उस हैवान को गिरफ्तार किया है जिसकी बर्बरता ने पूरे देश को दहशत में डाल दिया था. हैरान कर देने वाली बात ये है कि ये राक्षस तिहाड़ जेल के बाहर सिर कटी लाशें फेंककर पुलिस को खुली धमकी दिया करता था. यहां हम किसी और की नहीं बल्कि हम सीरियल किलर चंद्रकांत झा की बात कर रहे हैं, जिसे “दिल्ली का कसाई” भी कहा जाता है.

तिहाड़ जेल के बाहर फेंकता था लाशें 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2007 में, तिहाड़ जेल के बाहर सिर कटी लाशें मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था. इन लाशों को फेंकने वाला दरिंदा चंद्रकांत झा था. जानकारी के मुताबिक वो हर बार पुलिस के लिए एक चिट्ठी छोड़ जाता था, जिसमें उसे अपनी गतिविधियाँ बंद करने की चुनौती दी जाती थी. अदालत ने उसे मौत की सज़ा सुनाई, लेकिन बाद में उसे उम्रकैद में बदल दिया गया. लेकिन, यह क्रूर व्यक्ति अपनी सज़ा काटने को तैयार नहीं था. उसे अक्टूबर 2023 में पैरोल मिली थी और तब से वो वहां से फरार है.

पुलिस के हत्थे चढ़ा चंद्रकांत 

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली पुलिस ने चंद्रकांत की गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था. आखिरकार, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय सेन के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को इस सीरियल किलर को पकड़ने में कामयाब रही. उसे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया. आपको बता दें ये दरिंदा बिहार भागने की कोशिश रहा था लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही इसका गेम खराब कर दिया. पूछताछ में ये बात साफ कही है कि वो दोबारा जेल नहीं जाना चाहता. लेकिन अब यह अपराधी फिर से सलाखों के पीछे है. चंद्रकांत झा की कहानियाँ इतनी खौफनाक हैं कि नेटफ्लिक्स पर उस पर एक डॉक्यूमेंट्री, “द बुचर ऑफ दिल्ली” भी बनाई गई. इसमें दिखाया गया है कि कैसे उसने छोटी-छोटी बातों पर लोगों को मौत के घाट उतार दिया. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?