Live
Search
Home > हेल्थ > सुहागरात पर क्यों दिया जाता है केसर वाला दूध? वियाग्रा का भी बाप है ये लाल खजाना

सुहागरात पर क्यों दिया जाता है केसर वाला दूध? वियाग्रा का भी बाप है ये लाल खजाना

kesar doodh: शादी की रात को केसर वाला दूध क्यों पीते हैं पति-पत्नी, यहां जानिए सही जवाब

Written By: Heena Khan
Last Updated: September 18, 2025 13:06:12 IST

Suhagrat Tips: भारतीय शादियों में कई रीति-रिवाज़ और परंपराएं होती हैं और इन सबके पीछे कोई न कोई हैरान कर देने वाली बात छिपी होती है. ऐसे में आइए जानते हैं एक ऐसी ही परंपरा के बारे में जो आपने फिल्मों में भी देखी होगी. हम बात कर रहे हैं शादी की पहली रात दूध परोसने की. कुछ लोगों का कहना है कि इससे सेक्स पावर बढ़ती है, वहीं कई लोगों का मानना ​​है कि अच्छी नींद के लिए रात में दूध पिलाया जाता है. दूध के पोषण मूल्य के बारे में तो हम सभी जानते हैं, अब यहां हम जानेंगे कि आखिर क्या वजह है कि शादी की रात दूध परोसा जाता है. 

सुहागरात के दूध की रेसिपी 

खास बात ये है इस दूध में केसर और बादाम भी मिलाए जाते हैं. कुछ लोग इसमें सौंफ भी मिलाते हैं. लेकिन इसमें असली जादू केसर का ही होता है, लेकिन लोग इसे एक परंपरा के रूप में लेते हैं,आपको बता दें कि इसके पीछे का कारण वैज्ञानिक है और दूध के आश्चर्यजनक लाभ भी हैं. यह कोई साधारण दूध नहीं है, बल्कि इसमें केसर, चीनी, हल्दी, काली मिर्च पाउडर, बादाम, सौंफ और अन्य चीजें डालकर इसे अच्छी तरह उबाला जाता है और फिर जब यह गुनगुना हो जाता है, तो इसे दूल्हे को पीने के लिए दिया जाता है.

कामसूत्र में भी जिक्र 

इसका उल्लेख कामसूत्र सहित कई ग्रंथों में मिलता है. ऐसा माना जाता है कि यह संभोग के लिए ऊर्जा और सहनशक्ति प्रदान करता है. ऐसा युगल की पहली रात के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए किया जाता था. जब दूध को उबाला जाता है, तो उसमें से ऐसे तत्व निकलते हैं जो रोमांस को बढ़ाते हैं. ऐसा माना जाता है कि दूध पीने से घबराहट कम होती है और जोश और उत्तेजना बढ़ती है.

जानिए इसके फायदे 

शादी के दौरान थके हुए जोड़े को दूध, केसर और पिसे हुए बादाम ऊर्जा प्रदान करते हैं. दूध और बादाम में प्रोटीन होता है जो हमारे शरीर को ताकत देता है. टेस्टोस्टेरोन और एस्ट्रोजन जैसे सेक्स हार्मोन्स को बढ़ाने के लिए प्रोटीन की ज़रूरत होती है. ऐसा माना जाता है कि दूध में मिलाए गए केसर और बादाम की खुशबू इन हार्मोन्स को सक्रिय करती है और दूल्हे का मूड अच्छा करती है. इसके अलावा, दूध में काली मिर्च, सौंफ और हल्दी भी मिलाई जाती है. दूध, केसर और बादाम का यह मिश्रण कामोत्तेजक माना जाता है जो सेक्स ड्राइव और कामेच्छा को बढ़ाता है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?