Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • बेडरूम परफॉर्मेंस न बन जाए तलाक की वजह, देर होने से पहले जान लें ये बातें

बेडरूम परफॉर्मेंस न बन जाए तलाक की वजह, देर होने से पहले जान लें ये बातें

स्ट्रेस और भागदौड़ वाले लाइफस्टाइल का असर कई बार बेडरूम तक भी पहुंच जाता है. जिसका नतीजा होता है बेडरूम परफॉर्मेंस का खराब होना. बेडरूम परफॉर्मेंस में सिर्फ लड़कों का नहीं, लड़कियों का भी रोल होता है. वहीं, जब रोमांस खराब होने लगता है तो इसका सीधा-सीधा असर रिश्तों की मजबूती पर भी पड़ता है और कई बार रिश्ते टूट भी जाते हैं. आइए, यहां जानते हैं कि कैसे परफॉर्मेंस एंग्जायटी और सेक्सुअल डिसऑर्डर आपके बेडरूम परफॉर्मेंस पर डालते हैं असर.

Last Updated: September 18, 2025 | 3:11 PM IST
बेडरूम परफॉर्मेंस न बन जाए तलाक की वजह, देर होने से पहले जान लें ये बातें - Gallery Image
1/10

क्या होती है बेडरूम परफॉर्मेंस?

बेडरूम में पार्टनर को खुश और संतुष्ट करने का प्रेशर हर किसी पर रहता है. इसी प्रेशर को बेडरूम परफॉर्मेंस या सेक्सुअल परफॉर्मेंस एंग्जायटी भी कहा जाता है. इस एंग्जायटी के पीछे की वजह लड़कों में मास्टरबेशन और लड़कियों में इंटरकोर्स की वजह से होने वाला दर्द माना जाता है.

बेडरूम परफॉर्मेंस न बन जाए तलाक की वजह, देर होने से पहले जान लें ये बातें - Gallery Image
2/10

फैंटेसी और रियल लाइफ का कनेक्शन

जब कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा पोर्न देखता है तो वह रियल लाइफ में भी वैसी ही एक्टिविटी इमेजिन करता है. लेकिन, रियल लाइफ में बेड पर जरूरी नहीं है कि रील जैसी एक्टिविटी रहें. ऐसे में परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है और प्रेशर बनता है. इतना ही नहीं, कई बार इरेक्शन और इजैक्युलेशन की दिक्कत भी आती है.

बेडरूम परफॉर्मेंस न बन जाए तलाक की वजह, देर होने से पहले जान लें ये बातें - Gallery Image
3/10

इंटीमेसी से पहले ही इजैक्युलेशन

लड़कों में यौन संबंध बनाते समय ज्यादातर फैंटेसी का इफेक्ट देखने को मिलता है. जिसकी वजह से वह पार्टनर से कनेक्ट नहीं कर पाते हैं. ऐसे में कई बार इंटीमेसी से पहले इजैक्युलेशन की समस्या या न होने की समस्या हो जाती है.

बेडरूम परफॉर्मेंस न बन जाए तलाक की वजह, देर होने से पहले जान लें ये बातें - Gallery Image
4/10

लड़कियों का डर

बेडरूम में सिर्फ लड़के का नहीं, बल्कि दोनों पार्टनर का बराबर परफॉर्म करना जरूरी होता है. लेकिन, कई बार लड़कियों में वजाइनिस्मस की वजह से परफॉर्मेंस पर असर आता है. इसमें यह डर लगातार सताता रहता है कि यौन संबंध बनाते समय बहुत ज्यादा दर्द का सामना करना पड़ेगा.

बेडरूम परफॉर्मेंस न बन जाए तलाक की वजह, देर होने से पहले जान लें ये बातें - Gallery Image
5/10

सिकुड़ जाती हैं मांसपेशियां

लड़कियों में इस डर का असर यह होता है कि इंटरकोर्स से पहले ही उनकी वजाइनल मसल्स सिकुड़ जाती हैं और टाइट हो जाती हैं. ऐसे में इंटरकोर्स मुश्किल और दर्द से भरा बन जाता है.

बेडरूम परफॉर्मेंस न बन जाए तलाक की वजह, देर होने से पहले जान लें ये बातें - Gallery Image
6/10

खुशी और संतुष्टि में कमी

ऐसे में इंटरकोर्स के समय पार्टनर खुश या संतुष्ट नहीं हो पाता है और रिश्तों में दरार आनी शुरू हो जाती है. बेडरूम परफॉर्मेंस की वजह से दोनों ही पार्टनर्स का मूड खराब रहता है और वह छोटी-छोटी बातों पर झगड़ना शुरू कर देते हैं.

बेडरूम परफॉर्मेंस न बन जाए तलाक की वजह, देर होने से पहले जान लें ये बातें - Gallery Image
7/10

डिप्रेशन की समस्या

बेडरूम परफॉर्मेंस कई बार कपल्स को डिप्रेशन की तरफ भी धकेल देता है. ऐसे में रिश्ता तो खराब होता ही है, साथ ही सेहत पर भी नेगेटिव इम्पेक्ट आने लगता है.

बेडरूम परफॉर्मेंस न बन जाए तलाक की वजह, देर होने से पहले जान लें ये बातें - Gallery Image
8/10

प्रोफेशनल लाइफ पर असर

पर्सनल लाइफ खराब होने का असर प्रोफेशनल लाइफ पर भी पड़ता है. जिसकी वजह से ऑफिस में ध्यान लगाना और अपना 100 परसेंट देना मुश्किल हो जाता है.

बेडरूम परफॉर्मेंस न बन जाए तलाक की वजह, देर होने से पहले जान लें ये बातें - Gallery Image
9/10

क्या है सॉल्यूशन?

परफॉर्मेंस एंग्जायटी का सॉल्यूशन कोई एक नहीं है. इसके लिए हेल्दी लाइफस्टाइल से लेकर पार्टनर संग बातचीत करने की जरूरत होती है. वहीं, अगर तब भी चीजें न सुधरें तो सायकॉलोजिस्ट से मिलना चाहिए. क्योंकि, कई बार सही ट्रीटमेंट और गाइडेंस रिश्तों को टूटने से बचा सकते हैं.

बेडरूम परफॉर्मेंस न बन जाए तलाक की वजह, देर होने से पहले जान लें ये बातें - Gallery Image
10/10

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?