Live
Search
Home > टेक – ऑटो > GST छूट के बाद Maruti का बड़ा ऐलान! Alto से लेकर Invicto तक कितनी कम हुई कारों की कीमत, देखें पूरी List

GST छूट के बाद Maruti का बड़ा ऐलान! Alto से लेकर Invicto तक कितनी कम हुई कारों की कीमत, देखें पूरी List

Maruti Suzuki, price cut: मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमतों में काफी कटौती की है. जीएसटी दर में बदलाव के बाद यह कीमत में कटौती हुई है, जिससे ये कारें और सस्ती हो गई हैं.

Written By: Ashish kumar Rai
Last Updated: September 18, 2025 19:12:56 IST

Maruti Car Price: मारुति सुजुकी देश भर में कई सेगमेंट में गाड़ियां बेचती है. जीएसटी दरों में बदलाव के बाद, कंपनी ने अपनी कारों की कीमतें भी बदल दी हैं. इस खबर में अलग-अलग मॉडल की कीमतों में हुई कटौती के बारे में बताया गया है.

वो ट्रेन, जितनी बार ब्रेक लगाती है…उतना ही ज्यादा रेलवे को फायदा होता है? जानकर चौंक जाएंगे

मारुति ने घटाई कीमतें

मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमतों में काफी कटौती की है. जीएसटी दर में बदलाव के बाद यह कीमत में कटौती हुई है, जिससे ये कारें और सस्ती हो गई हैं.

कितनी कम हुई कीमतें?

कंपनी के अनुसार, नेक्सा और एरिना दोनों डीलरशिप से बिकने वाली सभी कारों की कीमतें कम कर दी गई हैं. कीमत में ₹46,000 से ₹1.29 लाख तक की कटौती की गई है.

एस-प्रेसो में सबसे ज़्यादा कटौती

मारुति एस-प्रेसो की कीमत में सबसे ज़्यादा कटौती हुई है. इस कार की कीमत में ₹1.29 लाख की कटौती की गई है, जिससे इसकी शुरुआती कीमत अब ₹3.50 लाख हो गई है.

मारुति ऑल्टो K10 की कीमत कितनी कम हुई?

मारुति मारुति ऑल्टो K10 भी बेचती है. इस कार की नई शुरुआती कीमत ₹3.70 लाख है. जानकारी के अनुसार, इसकी कीमत में ₹1.07 लाख तक की कटौती की गई है। इन कारों की कीमतें भी कम की गई हैं.

इन कारों की भी घटी कीमतें 

मारुति सेलेरियो की कीमत में ₹94,000, वैगनआर में ₹79,000, इग्निस में ₹71,000, स्विफ्ट में ₹84,000, बलेनो में ₹86,000, डिजायर में ₹88,000, फ्रोंक्स में ₹1.12 लाख, ब्रेज़ा में ₹1.12 लाख, ग्रैंड विटारा में ₹1.07 लाख, जिम्नी में ₹52,000, अर्टिगा में ₹46,000, XL6 में ₹52,000 और इनविक्टो में लगभग ₹62,000 की गिरावट की गई है.

नई कीमतें क्या हैं? 

कीमत में कटौती के बाद, मारुति सेलेरियो की नई शुरुआती कीमत 4.70 लाख रुपये, वैगनआर 4.99 लाख रुपये, इग्निस 5.35 लाख रुपये, स्विफ्ट 5.79 लाख रुपये, बलेनो 5.99 लाख रुपये, डिजायर 6.25 लाख रुपये, फ्रोंक्स 6.84 लाख रुपये, ब्रेज़ा 8.25 लाख रुपये, ग्रैंड विटारा 10.76 लाख रुपये, जिम्नी 12.31 लाख रुपये, अर्टिगा 8.80 लाख रुपये, XL6 11.52 लाख रुपये और इन्विक्टो लगभग 24.97 लाख रुपये है.

नई कीमतें कब से लागू होंगी?

मारुति सुजुकी ने कहा है कि कीमत में कटौती की घोषणा अब कर दी गई है, लेकिन नई कीमतें 22 सितंबर से खरीद पर लागू होंगी.

जब टाइटैनिक में नंगा सीन देखकर पानी-पानी हो गई थी ये हसीना, काश मैंने…

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?