Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > न बाइक, न स्कूटी…ऐसी महंगी गाड़ी से ऑर्डर देने पहुंचा डिलीवरी बॉय, देख हिल गया कस्टमर का दिमाग!

न बाइक, न स्कूटी…ऐसी महंगी गाड़ी से ऑर्डर देने पहुंचा डिलीवरी बॉय, देख हिल गया कस्टमर का दिमाग!

Blinkit Delivery Boy On Thar: ब्लिंकिट से थॉर में डिलीवरी देने आए एक शख्स का सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है.जिसे लेकर लोग कमेंट सेक्शन में जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि, ऑर्डर लेने वाला कस्टमर डिलीवरी बॉय को देखकर हैरान रह जाता है.

Written By: Ashish kumar Rai
Last Updated: 2025-09-18 20:54:45

Viral Video: ब्लिंकिट में काम करने वाले डिलीवरी बॉय आमतौर पर ऑर्डर पहुंचाने बाइक या स्कूटर से आया करते हैं. वहीँ, अगर ऑर्डर बड़ा है, तो कभी-कभी बड़े वाहनों से भी कंपनी डिलीवरी भिजवा देती है. हालाँकि थॉर से ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय का पहुंचना अपने आप में एक हैरान कर देने वाली घटना है। ऐसे में ग्राहक ने भी इस मोमेंट का वीडियो बनाते हुए अजीबोगरीब प्रतिक्रिया दी है.

ना मंदिर में घंटे-ना मस्जिद में लाउडस्पीकर? SC के पूर्व जज ने ऐसा क्या कहा? जिस पर मच सकता है बवाल!

थॉर से डिलीवरी…

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स बताता है कि ‘भाई ये भाई थॉर से डिलीवरी करने आए है.’ इतने में डिलीवरी बॉय गाड़ी से उतरकर ऑर्डर देने आता है और कस्टमर ऊपर रखी थैली को नीचे की ओर बढ़ा देते हैं. इस दरम्यान क्लिप में एक महिला की भी आवाज सुनाई देती है, जो कहती नजर आती है कि ‘ब्लिंकिट की डिलीवरी थार से आई है, मतलब पापा को दिखाने वाला कांड हो गया.’

तकरीबन 16 सेकंड की इस फुटेज में डिलीवरी देने आया शख्स, वीडियो के खत्म होने के साथ गाड़ी में बैठकर लौट जाता है और यह फुटेज खत्म हो जाती है.

यूजर्स दे रहे जमकर प्रतिक्रिया?

इंस्टाग्राम पर यह रील्स शेयर करते हुए, @divyagroovezz ने लिखा: “@letsblinkit क्या आप सच में अपने डिलीवरी बॉय को इतनी सैलरी देते हैं? या @mahindrathar आजकल थार इतनी कम कीमत में दे रही है?” 2 सितंबर को पोस्ट की गई इस रील्स को 350,000 से ज़्यादा व्यूज़, 10,000 से ज़्यादा लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स मिले हैं.

वहीँ, यूजर्स इस वायरल वीडियो पर कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- डिलीवरी वाला अपने दोस्त के साथ आया होगा. दूसरे यूजर ने कहा कि यह उस ब्रांच का(ब्लिंकिट फ्रैंचाइजी प्रोग्राम) का मालिक हो सकता, जिसे आपके स्थान के पास जाना था/राइडर्स की बाइक में कुछ समस्या वगैरह भी हो सकती है. वहीँ, तीसरे यूजर ने लिखा कि मौज लेते हुए कहा कि मोटी चैन मोटा पैसा.

ChatGPT की हिस्ट्री ऐसे करें डिलीट, कोई नहीं पढ़ पाएगा आपकी चैट, जान लीजिए सबसे आसान तरीका!

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?