Mohammad Nabi Smashed 5 Sixes: एशिया कप 2025 में श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच एक बेहतरीन मुकाबला खेला गया. इस मैच में अफगानिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने कमाल कर दिया. नबी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए एक ही ओवर में 5-5 छक्के जड़ दिए. नबी ने आखिरी ओवर में 32 रन ठोक दिए. ये नबी की ही पारी थी जिसकी बदौलत अफगानिस्तान को 169 रन तक पहुंचाया. नबी ने सिर्फ 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया.
नबी ने बचाई अफगानिस्तान की लाज
श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो के मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan) की हालत काफी ज़्यादा खराब थी. अफगानिस्तान की टीम ने सिर्फ 71 रनों तक पहुंचने में ही अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. मतलब की 71 रन बनाने में ही आधे टीम पवेलियन लौट गई थी, लेकिन फिर मैदान पर आए मोहम्मद नबी. नबी आए और मैदान पर तूफान लाए. नबी ने मैदान पर आकर अफगानिस्तान की पारी को संभाला. नबी ने पहली 10 गेंदों में 14 रन बनाए और इसमें एक छक्का भी शामिल रहा. यहां तक तो श्रीलंका (Sri Lanka) के लिए सब ठीक था, लेकिन इसके बाद नबी ने किसी को भी नहीं बख्शा. नबी ने अगली 10 गेंदों में 34 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के जड़ दिए. इस तरह से मोहम्मद नबी ने सिर्फ 20 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद भी नबी नहीं रूके और उन्होंने पारी के अंत में 22 गेदों में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 60 रनों की धमाकेदार पारी खेल अपनी टीम को 169 रनों तक पहुंचाया. ये ऐसा स्कोर था जहां से अफगानिस्तान की टीम इस मैच में लड़ाई लड़ सकती थी.
ये भी पढ़ें- ASIA CUP 2025: ड्रामेबाज़ पाकिस्तान ने UAE को हराया, सुपर-4 का टिकट कटाया
नबी ने की उमरजई के रिकॉर्ड की बराबरी
श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 20 गेंदों में फिफ्टी लगाकर मोहम्मद नबी ने अपने साथ खिलाड़ी अज़मतुल्लाह उमरज़ई के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. उमरज़ई ने एशिया कप 2025 में ही हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 9 सितंबर को ये कमाल किया था और अब नबी ने भी उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अब ये दोनों खिलाड़ी टी-20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: Team India ने AUS को बुरी तरह हराया, सबसे बड़ी जीत का World Record बनाया
नबी ने आखिरी 2 ओवर में मचाया धमाल
मोहम्मद नबी ने श्रीलंका के खिलाफ नूर अहमद के साथ मिलकर आखिरी के दो ओवर में कमाल की बल्लेबाज़ी की. इन दोनों ने मिलकर अंतिम दो ओवरों में 49 रन बना. पारी का 20वां ओवर तो सबसे महंगा रहा. इस ओवर में नबी ने दुनिथ वेलालागे को 5 छक्के जड़कर मैच में रोमांच पैदा कर दिया. वेलालागे के इस ओवर में नबी ने 32 रन ठोके.