Live
Search
Home > विदेश > इंशाल्लाह सब कुछ हमारा होगा! पहलगाम के मास्टरमइंड ने PM Modi को दे डाली धमकी, देखें Video

इंशाल्लाह सब कुछ हमारा होगा! पहलगाम के मास्टरमइंड ने PM Modi को दे डाली धमकी, देखें Video

Saifullah Kassuri: पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी ने एक बार फिर भारत को धमकी दी है. इस दौरान उसने सिंधु नदी और जम्मू-कश्मीर पर कब्ज़ा करने की बात कही है.

Written By: Heena Khan
Last Updated: September 19, 2025 06:38:56 IST

Lashkar Terrorist Threat India: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत का गुस्सा 7वें आसमान पर था. वहीं भारतीय सेना ने भी इसका मुंह तोड़ जवाब दिया था. वहीं अब एक बार फिर पाक के नापाक इरादे सामने आने लगे है. दरअसल, पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड, आतंकवादी सैफुल्लाह कसूरी ने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेकर भारत को फिर धमकी दे डाली है. इस दौरान उसने कहा, इंशाअल्लाह… नदी, बांध, कश्मीर, सब कुछ हमारा होगा. इससे साफ जाहिर है कि कसूरी ने खुद के साथ-साथ हाफिज सईद को भी डुबोने का सपना देखा है.  हाफिज सईद का आतंकी सैफुल्लाह कसूरी वो कायर है जो पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड है.

जानिए क्या बोला आतंकी 

इस दौरान लश्कर के आतंकी ने ‘इंशाअल्लाह’ कहकर सिंधु नदी और जम्मू-कश्मीर पर कब्जा करने की धमकी दी है. कसूरी ने सिंधु जल संधि को स्थगित करने और जम्मू-कश्मीर पर भारत के फैसले पर ज़हर उगला. इतना ही नहीं इस दौरान उसने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेकर भारत को धमकी दे डाली है. इस दौरान सैफुल्लाह ने कहा कि इंशाअल्लाह, वो समय नज़दीक आ रहा है जब ये नदियां हमारी होंगी, इनके बांध भी हमारे होंगे. पूरा जम्मू-कश्मीर हमारा होगा, और भारत को इसके परिणाम भुगतने होंगे.

 ख्याली पुलाओ पका रहा आतंकिस्तान 

इतना ही नहीं सैफुल्लाह ने आगे कहा कि हम पाकिस्तान की रक्षा करना बहुत अच्छे से जानते हैं. दुश्मन से बदला लेना भी बखूबी जानते हैं.  यह बात किसी और ने नहीं बल्कि उस शख्स ने कही है जिसका देश दर-दर हाथ में कटोरा लिए भटक रहा है. ये शब्द उस कायर आतंकवादी के हैं जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मुरीदके स्थित लश्कर मुख्यालय को बचाने में नाकाम रहा. ये शब्द लश्कर के उस उप-प्रमुख के हैं, जिसके कई आतंकवादियों को भारतीय सेना ने 7 मई को ब्रह्मोस मिसाइलों से जहन्नुम पहुँचा दिया था. ये शब्द उस आतंकवादी के हैं जो भारत के बदले की कसम से इतना डर ​​गया था कि उसने सार्वजनिक रूप से गिड़गिड़ाहट की.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?