Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • किसी ने काटे होंठ तो किसी को…Kissing Scene करते वक्त बेकाबू हो गए ये सितारे, पार हो गई थी सारी हदें

किसी ने काटे होंठ तो किसी को…Kissing Scene करते वक्त बेकाबू हो गए ये सितारे, पार हो गई थी सारी हदें

Bollywood Stars Kissing Scene: इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि Intimate दुनिया भर में सिनेमा का एक अभिन्न अंग रहे हैं, लगभग अपनी शुरुआत से ही. चाहे हम बॉलीवुड की चकाचौंध भरी फिजूलखर्ची की बात करें या हॉलीवुड की, यह हमारे जीवन का भी एक हिस्सा है. हालांकि फिल्मों में हमें केवल काल्पनिक कहानी देखने को मिलती है. बॉलीवुड (Bollywood Intimate Scene) में ऐसे कई सितारे हैं, जो बोल्ड सीन करते वक्त बेकाबू हो गए थे. जिन्हें डायरेक्टर का कट तक सुनाई नहीं दिया था.

Last Updated: September 19, 2025 | 7:08 AM IST
किसी ने काटे होंठ तो किसी को…Kissing Scene करते वक्त बेकाबू हो गए ये सितारे, पार हो गई थी सारी हदें - Gallery Image
1/7

नरगिस फाखरी-इमरान हाशमी

इमरान हाशमी ने क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरुद्दीन के जीवन पर आधारित फ़िल्म "अज़हर" में उनका किरदार निभाया था. फ़िल्म में नरगिस फाखरी जिन्होंने संगीता बिजलानी का किरदार निभाया था, उनका एक सीन इमरान के साथ था, जिसने खूब चर्चाएं बटोरी थी. फ़िल्म के एक किसिंग सीन के दौरान, निर्देशक टोनी डिसूज़ा के कट कहने के बाद भी नरगिस फाखरी मज़ाक में इमरान को किस करती रहीं.

किसी ने काटे होंठ तो किसी को…Kissing Scene करते वक्त बेकाबू हो गए ये सितारे, पार हो गई थी सारी हदें - Gallery Image
2/7

टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडिज

टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडिज ने फिल्म फ्लाइंग जट में एक रोमांटिक सीन शूट किया था. जिसे शूट करते हुए दोनों इतने गुम हो गए थे, कि उन्हें डायरेक्टर का कट भी सुनाई नहीं दिया. इस बात का खुलासा खुद रेमो डिसूजा ने किया था.

किसी ने काटे होंठ तो किसी को…Kissing Scene करते वक्त बेकाबू हो गए ये सितारे, पार हो गई थी सारी हदें - Gallery Image
3/7

सिद्धार्थ मल्होत्रा - जैकलीन फर्नांडिज

सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जैकलीन फर्नांडिज ने एक किसिंग सीन शूट किया था. जैंटलमेन की शूटिंग के दौरान वह दोनों एक-दूसरे को लगातार किस करते रहे.

किसी ने काटे होंठ तो किसी को…Kissing Scene करते वक्त बेकाबू हो गए ये सितारे, पार हो गई थी सारी हदें - Gallery Image
4/7

रणबीर कपूर और एवलिन शर्मा

रणबीर कपूर और एवलिन शर्मा पर भी फिल्म ये जवानी है दीवाने में एक सीन शूट किया गया था. दोनो एक दूसरे में इस तरह खो गए थे कि दोनों ने कट के बावजूद यह सीन जारी रखा.

किसी ने काटे होंठ तो किसी को…Kissing Scene करते वक्त बेकाबू हो गए ये सितारे, पार हो गई थी सारी हदें - Gallery Image
5/7

रुसलान मुमताज-चेतना पांडे

फिल्म आई डोन्ट लव यू का रोमांटिक सीन खासा चर्चित रहा था. इस सीन में रोमांस करते-करते एक्टर रुसलान मुमताज ने चेतना पांडे की ड्रेस तक खोल दी थी.

किसी ने काटे होंठ तो किसी को…Kissing Scene करते वक्त बेकाबू हो गए ये सितारे, पार हो गई थी सारी हदें - Gallery Image
6/7

माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना

माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना ने फिल्म दयावान में एक रोमांटिक सीन शूट किया था. जिसमें विनोद खन्ना किस करते वक्त इतने बेकाबू हो गए थे, कि उन्होंने एक्ट्रेस के होठ तक काट लिए थे.

किसी ने काटे होंठ तो किसी को…Kissing Scene करते वक्त बेकाबू हो गए ये सितारे, पार हो गई थी सारी हदें - Gallery Image
7/7

विनोद खन्ना और डिंपल कपाड़िया

विनोद खन्ना और डिंपल कपाड़िया भी किसिंग सीन में इतना खो गए थे, कि डायरेक्टर के कट बोलने के बावजूद दोनों एक दूसरे को काफी देर तक किस करते रहे थे.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?