Lalit Modi Brother Case: हाल ही में दिल्ली पुलिस ने भगोड़े ललित मोदी के भाई समीर मोदी को गिरफ्तार किया है. अब सवाल खड़ा हो रहा है आखिर किस मामले में समीर मोदी को गिरफ्तार किया गया है. तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि समीर को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस ने बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है कि समीर मोदी को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया. ललित मोदी के भाई को दिल्ली पुलिस ने बलात्कार के पुराने आरोप में हिरासत में लिया है.
जानिए पूरा मामला
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के भाई समीर मोदी के खिलाफ हाल ही में 2019 के एक बलात्कार मामले में FIR दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि समीर मोदी जब लंदन से आ रहे थे तो उन्हें दिल्ली पुलिस ने आईजीआई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया. दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस ने भगोड़े ललित मोदी के भाई समीर मोदी को बलात्कार के आरोप में दबोचा है. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी का कहना है कि, समीर मोदी के खिलाफ 2019 में उनके कार्यालय में काम करने वाली एक महिला ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कराया था. इस मामले में वो फरार था.
समीर मोदी के खिलाफ खुली LOC
हैरान कर देने वाली बात ये है कि समीर मोदी के खिलाफ भी एलओसी खोली गई थी. गुरुवार सुबह जैसे ही समीर मोदी विदेश से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा, घात लगाए बैठी न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में समीर मोदी का घर और ऑफिस है. पुलिस ने उसे साकेत कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी समीर मोदी से पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है. समीर मोदी एंटरप्राइजेज के कार्यकारी निदेशक, समीर मोदी, लंबे समय से मोदी के व्यापारिक साम्राज्य में पारिवारिक और कॉर्पोरेट झगड़ों और अपने पिता, उद्योगपति के.के. मोदी द्वारा छोड़ी गई ₹11,000 करोड़ की विरासत के केंद्र में रहे हैं. वे गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया की अध्यक्ष बीना मोदी के बेटे हैं.