Live
Search
Home > धर्म > Ashwin Purnima 2025: किस दिन है आश्विन माह की पूर्णिमा? 6 या 7 जानें सही तारीख, इस दिन का धार्मिक महत्व

Ashwin Purnima 2025: किस दिन है आश्विन माह की पूर्णिमा? 6 या 7 जानें सही तारीख, इस दिन का धार्मिक महत्व

Ashwin Purnima 2025 Date: पूर्णिमा तिथि का हिंदू धर्म में काफी महत्व होता है. मान्यता के अनुसार इस पूर्णिमा तिथि पर दान करना बेहद शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं आखिर किस दिन पड़ेगी अश्विन पूर्णिमा?

Written By: preeti rajput
Last Updated: September 19, 2025 13:09:49 IST

Ashwin Purnima 2025 Kab Hai: हिंदू धर्म में आश्विन माह (Ashwin) एक महत्वपूर्ण महीना माना जाता है. इस महिने में कई विशेष त्योहार और पर्व मनाए जाते हैं. यह पर्व इस महीने को और भी ज्यादा खास बना देते हैं. इस आश्विन माह का समापन पूर्णिमा (Ashwin Purnima 2025) के दिन होने जा रहा है. इस महीने की पूर्णिमा तिथि का भी खास महत्व है. इस पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. यह दिन पितृपक्ष (Pitru Paksha) और शरद ऋतु के संक्रमण में पड़ती है. इस महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि पर पूजा-पाठ से लेकर दान का विशेष महत्व होता है. 

आश्विन पूणिमा 2025 

बता दें कि पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 6 अक्तूबर को होने जा रही है. इसकी शुरूआत सुबह 4:16 मिनट से होगी. वहीं इस दिन का अंत 7 अक्तूबर मंगलवार को सुबह 5:43 मिनट पर होगा.

आश्विन पूर्णिमा का खास महत्व

इस दिन चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से पूर्ण होता है. मान्यता के अनुसार, वह अमृत की वर्षा करता है. इस दिन चांद की रोशनी में खीर रखी जाती है. इसके बाद इसका प्रसाद के रूप में सेवन किया जाता है. यह दिन संतान सुख के लिए शुभ मानी जाती है. 

आश्विन पूर्णिमा की पूजा विधि

सबसे पहले जल्दि सुबह उठकर स्नान कर लें और फिर साफ कपड़े पहन लें. माता लक्ष्मी और प्रभु विष्णु की पूजा करें. तुलसी की जल अर्पित करें. रात में चांद को अर्घ्य दें. इस दिन खीर बनाकर चांद की रोशनी में जरूर रख दें.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?