Sam Pitroda Controversial Statement : इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के मुखिया सैम पित्रोदा (Indian Overseas Congress chief Sam Pitroda) ने पाकिस्तान के पक्ष में बयान देकर कांग्रेस और राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सैम पित्रोदा ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान में घर जैसा ही एहसास होता है. यह कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाना वाला बयान है, क्योंकि सैम पित्रोदा का यह बयान चंद महीने बाद होने वाले बिहार चुनाव 2025 से पहले आया है. वहीं, इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है. भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि सैम पित्रोदा पाकिस्तान का चहेता है और कांग्रेस का चुना हुआ.
क्या बोले सैम पित्रोता?
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने अपने ताजा बयान में कहा कि उनके अनुसार भारत की विदेश नीति को सबसे पहले अपने पड़ोस पर केंद्रित होना चाहिए. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मैं बांग्लादेश गया हूं और मैं नेपाल भी गया हूं. पाकिस्तान भी गया हूं और मुझे घर जैसा महसूस हुआ. मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं किसी विदेशी देश में हूं. वह यहीं पर नहीं रुके. उन्होंने सवालिया लहजे में यह भी कहा कि क्या हम वाकई अपने पड़ोसियों के साथ संबंधों में काफी सुधार कर सकते हैं? इस दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि वह पाकिस्तान गए हैं. उन्हें वहां घर जैसा महसूस हुआ. इस पर भारतीय जनता पार्टी ने एतराज जताते हुए पूरी कांग्रेस पर हमला बोला है.