Live
Search
Home > क्राइम > बर्बरता की हदें पार! पहले कुत्ते को मारा फिर आंखों के साथ किया ये काम…

बर्बरता की हदें पार! पहले कुत्ते को मारा फिर आंखों के साथ किया ये काम…

Thane Crime News: ठाणे (Thane)  में इंसानियत को शर्मशार कर देने वाली खबर सामने आई है, जिसमें युवक ने बर्बरता की सारी हदें पार कर कुत्ते को बेरहमी से मार डाला.

Written By: shristi S
Last Updated: September 19, 2025 16:30:36 IST

Thane dog killing viral video: महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) जिले के मुंब्रा से एक ऐसी खौफनाक घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान और गुस्से से भर दिया है। मंगलवार शाम को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया, जिसमें एक युवक की हैवानियत साफ दिखाई देती है. सड़क पर मौजूद एक निर्दोष कुत्ते की हत्या करने के बाद आरोपी उसकी आंख निकालकर उससे गोटियां खेलने लगा. यह नजारा देख हर कोई सन्न रह गया.

कैसे हुआ पूरा मामला?

मामले की शुरुआत मंगलवार शाम को हुई, जब आरोपी युवक सड़क पर घूम रहे एक कुत्ते पर अचानक हमला करने लगा. हमले के दौरान कुत्ता मौके पर ही मर गया. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. आरोपी ने मृत कुत्ते की एक आंख बेरहमी से निकाल ली और उसे हाथ में लेकर खेलने लगा. यही नहीं, वह सड़क किनारे खुलेआम उस आंख से गोटियों की तरह खेलता दिखाई दिया.

वीडियो हुआ वायरल

घटना का पूरा दृश्य वहां मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी कुत्ते के शव के पास बैठा है और उसकी आंख से खेल रहा है. यह नजारा देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और जगह-जगह आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठने लगी.

युवक पर हुआ मामला दर्ज

जैसे ही मामला सामने आया, पशु कल्याण से जुड़े संगठन भी सक्रिय हो गए. उन्होंने इस क्रूरता को लेकर तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. मुंब्रा पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 325 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह घटना लोगों की संवेदनाओं को गहराई से झकझोर गई है. सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद यूजर्स आक्रोशित हैं और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?