Live
Search
Home > क्राइम > आदिवासी युवक की हत्या से मचा हड़कंप, आरोपी में पुलिस कर्मी भी शामिल

आदिवासी युवक की हत्या से मचा हड़कंप, आरोपी में पुलिस कर्मी भी शामिल

Nandurbar Crime News: नंदुरबार में रात एक अज्ञात व्यक्ति ने जय वलवी नाम के एक आदिवासी युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

Written By: shristi S
Last Updated: September 19, 2025 18:50:37 IST

Nandurbar Tribal Youth Murder: नंदुरबार जिले में शनिवार की रात घटी एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया. जय वलवी नामक आदिवासी युवक पर एक अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल जय को तत्काल उपचार के लिए सूरत के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दो दिन बाद रात लगभग 8:30 बजे इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

CCTV में कैद हुई घटना

वारदात जिस दुकान के बाहर घटी, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना साफ-साफ कैद हो गई. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि जय वलवी पर चाकू से कई बार हमला किया गया और मौके पर खड़ा एक व्यक्ति पूरे घटनाक्रम को चुपचाप देखता रहा. स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह व्यक्ति हमलावर का साथी था और वह पुलिस विभाग में कार्यरत है.

आदिवासी समुदाय का आक्रोश

इस घटना के बाद आदिवासी समुदाय में गहरा रोष फैल गया है. उनका कहना है कि नंदुरबार पुलिस को मामले की स्वतंत्र एसआईटी जांच करानी चाहिए और हमलावर के साथ मौजूद पुलिस कर्मी को तत्काल निलंबित कर उसके खिलाफ भी हत्या का मुकदमा दर्ज करना चाहिए. समुदाय ने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई में लापरवाही बरती गई तो वे सड़कों पर उतरकर तीव्र विरोध प्रदर्शन करेंगे.

पुलिस की कार्रवाई

इस पूरे मामले पर नंदुरबार के जिला पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्रवण दत्त ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने जिला वासियों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है, जिनमें से एक पुलिस कर्मी भी शामिल है. आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ भी हत्या का मामला दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

एसएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस वारदात में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जा चुका है. साथ ही शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वर्तमान में नंदुरबार की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, दुकानें बंद हैं और लोग इस घटना से आहत दिखाई दे रहे हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?