Live
Search
Home > मनोरंजन > Homebound बनी इंडिया की ऑस्कर एंट्री 2026, रिलीज से पहले ही रच डाला इतिहास

Homebound बनी इंडिया की ऑस्कर एंट्री 2026, रिलीज से पहले ही रच डाला इतिहास

98th Acadamy Awards: नीरज घेवान की फिल्म 'होमबाउंड' को भारत की ऑफिशियल एंट्री ऑस्कर्स 2026 के लिए चुना गया है. इशान खट्टर और जान्हवी कपूर स्टारर इस फिल्म ने रेस में करीब 24 फिल्मों को पछाड़ दिया है.

Written By: Shraddha pandey
Last Updated: 2025-09-19 21:36:35

Homebound Oscar 2026 Entry: बॉलीवुड के लिए इस साल की सबसे बड़ी गुड न्यूज़ आ गई है. डायरेक्टर नीरज घेवान (neeraj ghaywan) की फिल्म होमबाउंड (Homebound) को इंडिया की तरफ से ऑस्कर्स 2026 (Oscars 2026) में भेजा गया है. यानी ये फिल्म अब इंटरनेशनल लेवल पर भारत का नाम रोशन करने जा रही है.

कोलकाता में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई कि Homebound को बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म (Best International Feature Film) कैटेगरी में चुना गया है. इस रेस में अलग-अलग भाषाओं की 24 फिल्में शामिल थीं, लेकिन आखिरकार बाजी मार ली होमबाउंड ने.

करण जौहर ने किया फिल्म को प्रोड्यूस

फिल्म को प्रोड्यूस किया है करण जौहर ने. करण ने कहा कि ये उनके लिए बहुत प्राउड मोमेंट है. साथ ही वो ये भी बोले कि नीरज की ये फिल्म सीधा दिल को छू लेने वाली स्टोरी है.

फिल्म की स्टारकास्ट है दमदार

अब बात फिल्म की करते हैं, होमबाउंड में इशान खट्टर (ishaan Khattar), जान्हवी कपूर (janhvi kapoor) और विशाल जैठव (vishal jethwa) लीड रोल में हैं. कहानी दो बचपन के दोस्तों की है, जो छोटे से गांव से निकलकर पुलिस की नौकरी पाने का सपना देखते हैं. ये स्टोरी सिर्फ जॉब पाने की कहानी तक सीमित नहीं, बल्कि उम्मीद, रिश्तों और समाज की हकीकत को भी ये बखूबी प्रेजेंट करती है.

जबरदस्त है फिल्म की स्टोरीलाइन

होमबाउंड सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि आज के दौर की रियलिटी को आईना दिखाती है. नीरज घेवान की फिल्मों की खासियत रही है कि वो समाज के अनदेखे कोनों और लोगों की असल जिंदगी को बड़े पर्दे पर उतारते हैं. इस बार भी उन्होंने वही किया. यही वजह है, फिल्म को न सिर्फ भारत में बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी काफी सराहना मिल रही है. अब देखना होगा कि ऑस्कर की रेस में Homebound कितनी ऊंचाई तक पहुंचती है, लेकिन इतना तय है कि ये फिल्म पहले ही भारत का मान बढ़ा चुकी है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?