Live
Search
Home > मनोरंजन > खुशनसीब हूं मैं…उदित नारायण ने फैन को किया होठ से होठ मिलाकर kiss, लोगों ने सुनाई थी खरी खोटी

खुशनसीब हूं मैं…उदित नारायण ने फैन को किया होठ से होठ मिलाकर kiss, लोगों ने सुनाई थी खरी खोटी

Udit Narayan Kissing Controversy: उदित नारायण ने अपनी किस कंट्रोवर्सी के लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उन्हें खूब खरी खोटी भी सुनाई थी.

Written By: preeti rajput
Last Updated: 2025-09-20 08:28:33

Udit Narayan Kissing Viral Video: उदित नारायण (Udit Narayan) बॉलीवुड के फेमस सिंगर हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई पॉपूलर गाने दिए हैं. पिछले काफी समय से सिंगर उदित नारायण विवादों से घिरे हुए थे. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा था. इस वायरल वीडियो को देखने को बाद लोग उनसे नाराज नजर आ रहे थे. साथ ही सिंगर पर जमकर अपनी भड़ास निकाल कर रहे थे. इस वीडियो के चलते सिंगर को खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. सिंगर ने काफी समय तक इस बावल पर चुप्पी साध रखी थी. लेकिन हाल ही में सिंगर ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. 

फीमेल फैन को किया था लिप किस

दरअसल सोशल मीडिया पर (Udit Narayan Viral VIDEO) वायरल हो रहे इस वीडियो में मशहूर सिंगर उदित नारायण ने कॉन्सर्ट के दौरान एक महिला फैन को किस कर दिया था. यह किस गालों पर नहीं बल्कि लिप्स पर किया गया था. जिसके बाद यह वीडियो आग की तरह हर तरफ फैल गया. वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने खूब खरी खोटी सुनाई. इसके बाद एक इंटरव्यू में उदित नारायण ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया.



सिंगर ने दी अपनी सफाई

सिंगर ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि- पुराने वीडियो को खोजकर मेरी इज्जत खराब कर रहे हैं. दूसरों को बदनाम करने की बजाए लोगों को अपनी तरफ ध्यान देने की जरूरत है. वह लोग बहुत खुशनसीब होते हैं, जो दूसरे का मनोरंजन करते हैं. मैं बहुत लकी हूं, कि भगवान ने मुझे इस काबिल बनाया है. 

दो साल पुराना है वीडियो

दरअसल, एक इवेंट में उदित नारायण गाना गा रहे थे. तभी एक फीमेल फैन उनके पास सेल्फी लेने आई. फोटों लेते हुए वह फीमेल फैन सिंगर के गालों पर किस कर लेती है. फिर सिंगर उसके होठों को चुम लेते हैं. इसी दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. यह वीडियो करीब दो साल पुराना है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?