Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > क्या सचमुच मौत के बाद भी होती है जिंदगी? मरने के बाद ऐसी दास्तां पहले कभी नहीं होगी सुनी

क्या सचमुच मौत के बाद भी होती है जिंदगी? मरने के बाद ऐसी दास्तां पहले कभी नहीं होगी सुनी

Ajab Gajab News: आज तक मरने के बाद कोई जिंदा लौट कर वापस नहीं आया हैं, लेकिन एक महिला ऐसी भी हैं जिसने 2 बार मर कर जिंदा लौटने का दावा किया है.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-09-20 11:42:45

Alive After Death: क्या कोई इंसान सच में मरने के बाद दोबारा जिंदा हो सकता है? यह सवाल सुनते ही ज्यादातर लोग इसे फिल्मों या काल्पनिक कहानियों से जोड़ते हैं. लेकिन समय-समय पर दुनिया के अलग-अलग कोनों से ऐसे मामले सामने आते रहे हैं, जब कुछ लोग दावा करते हैं कि उन्होंने मौत को करीब से देखा और फिर चमत्कारिक ढंग से जीवन में लौट आए. ऐसी ही एक महिला हैं पैगी रॉबिन्सन, जिनकी कहानी आजकल खूब चर्चा में है.

पहली बार कब किया था मौत का अनुभव?

अमेरिका की रहने वाली पैगी रॉबिन्सन का कहना है कि उन्होंने पहली बार मौत को बहुत छोटी उम्र में महसूस किया. महज 5 साल की उम्र में ही उन्हें ऐसा लगा मानो उनकी सांसें थम गई हों और वे जीवन से बाहर जा रही हों. लेकिन उस घटना के बाद वह चमत्कारिक रूप से फिर से जीवित हो गईं.

दूसरी बार कब किया था मौत का अनुभव?

उनका असली और हैरान कर देने वाला अनुभव 25 साल की उम्र में हुआ. उस समय पैगी एक जटिल गर्भावस्था से गुजर रही थीं. अस्पताल में हालात इतने गंभीर हो गए कि उन्हें महसूस हुआ जैसे उनकी आत्मा शरीर से निकलकर अंतरिक्ष में उड़ रही है. उन्होंने दावा किया कि उनकी आत्मा तारों और आकाशगंगाओं के बीच से गुजरते हुए एक बेहद उजले सफेद कक्ष में पहुंची, जहां सामने स्वयं भगवान खड़े थे.

भगवान से क्या की अनोखी बातचीत?

पैगी के अनुसार, भगवान ने उनसे कहा कि अब तुम्हें वापस आने का समय हो गया है. लेकिन पैगी ने इसका विरोध किया. उनका कहना था कि वे अपने बच्चों को बिना मां के छोड़कर नहीं जा सकतीं.  पैगी ने भगवान से प्रार्थना की कि उन्हें वापस जीवन में लौटने दिया जाए, ताकि वे अपने बच्चों की परवरिश कर सकें. इस दौरान भगवान ने उन्हें उनके बच्चों का भविष्य दिखाया, जिसमें एक बेहद दर्दनाक पल भी शामिल था. यह देखकर पैगी रो पड़ीं और भगवान के चरणों में गिरकर उनसे गुहार लगाई.

भगवान ने दिया दुसरा मौका- पैगी 

पैगी ने आगे कहा कि उसी क्षण भगवान ने उन्हें जीवन का दूसरा मौका दिया. पैगी बताती हैं कि अचानक उनकी आत्मा फिर से शरीर में लौट आई और उन्होंने खुद को अस्पताल के बेड पर पाया. उस समय डॉक्टरों ने उनके बचने की सारी उम्मीद छोड़ दी थी और परिवार को अलविदा कहने के लिए बुला लिया था. लेकिन सभी अंदेशों के बावजूद पैगी बच गईं. हालांकि, इस घटना में उनका दर्द भी गहरा था उन्होंने अपने जुड़वां बच्चों को खो दिया. लेकिन खुद जिंदा रहकर उन्होंने भगवान को धन्यवाद दिया कि उन्हें अपने बाकी परिवार के लिए जीवन मिला.

पैगी रॉबिन्सन कहती हैं कि भगवान ने उन्हें यह अनुभव इसलिए दिया ताकि वे दुनिया को यह संदेश दे सकें कि इंसान कभी भी अकेला नहीं होता. उनके अनुसार, हमें दी गई स्मृतियां केवल यादें नहीं बल्कि जीवन की सीख होती हैं, जिनसे हमें आगे बढ़ना और मजबूत बनना होता है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?