Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव से पहले बिहार में सियासी जंग छिड़ चुकी है, लगातार पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हैं. वहीं अब मुजफ्फरपुर के साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और सकरा के पूर्व विधायक बसावन प्रसाद भगत ने कुछ ऐसा कहा जो हैरान कर देने वाला था. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने मंच से अपने संबोधन में राहुल गांधी को मोहम्मद अली जिन्ना की औलाद बता दिया. जिसके बाद उनके इस बयान के हर तरफ चर्चाएं चल रही हैं.
राहुल पर कसा तंज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी और साहिबगंज से भाजपा विधायक और मंत्री राजू कुमार सिंह समेत कई बड़े नेता मंच पर मौजूद रहे. इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पूर्व मंत्री बसावन भगत ने राहुल गांधी पर जमकर जुबानी हमला बोला और उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिन्ना का वंशज है.
बिहार चुनाव से पहले दंगल
इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी एक धर्म का प्रचार करते हैं और भाजपा और एनडीए सरकार के कार्यों पर लगातार सवाल उठाते हैं. सच्चाई यह है कि वो एक विपक्षी नेता हैं जो हमारी सरकार की कार्यशैली और जनता के बीच उसकी लोकप्रियता से नफ़रत करते हैं. वहीं अब आपको बता दें बिहार में विधानसभा चुनाव ज्यादा दूर नहीं, अब मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भी जद्दो-जहद शुरू हो गई है.