574
Khargone Crime News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने अपनी ही प्रेमिका की बेरहमी से कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. यह वारदात खराड़ी बुजुर्ग गांव में हुई, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया. पुलिस ने तेजी दिखाते हुए महज 24 घंटे में आरोपी को पकड़ लिया और घटना का खुलासा कर दिया.
क्या हैं पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, आरोपी मांगीलाल अलावे का अपने गांव की एक विवाहित महिला से कई सालों से अवैध संबंध था. यह रिश्ता लंबे समय तक चलता रहा और महिला के पति को भी इस बारे में जानकारी थी. समय के साथ महिला इस रिश्ते से परेशान हो गई और अपने मायके चली गई थी. हालांकि बाद में वह वापस लौटी, लेकिन आरोपी से दूरी बनाकर रखने लगी.
प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम
मांगीलाल ने महिला से कई बार बातचीत की कोशिश की, लेकिन उसने हर बार अनदेखा कर दिया. इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने खतरनाक कदम उठाया. मौका तब मिला जब महिला अपनी छोटी बेटी के साथ जंगल में लकड़ी इकट्ठा करने गई थी. वहां आरोपी ने सुनसान जगह पर महिला को रोक लिया और गुस्से में उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. मौके पर ही महिला की मौत हो गई. इस वारदात को महिला की बेटी ने अपनी आंखों से देखा. घबराई हुई बच्ची तुरंत घर पहुंची और अपने पिता को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिवार और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही कसरावद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. जांच के दौरान पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी मांगीलाल अलावे को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई. पूछताछ में आरोपी ने अपने गुनाह को स्वीकार करते हुए बताया कि उसने प्रेम प्रसंग से जुड़ी नाराजगी में यह हत्या की.