Live
Search
Home > मनोरंजन > Fans ने Vijay Varma को कहा बेवकूफ – Tamannaah की Beauty देखकर सबको चाहिए ऐसी Girlfriend

Fans ने Vijay Varma को कहा बेवकूफ – Tamannaah की Beauty देखकर सबको चाहिए ऐसी Girlfriend

तमन्ना के इस नए लुक ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया हैं, जिसके बाद फैन्स उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं वही दूसरी तरफ विजय वर्मा को unlucky बता रहे हैं. फैंस का कहना है की बेबकूफ है जो तमन्ना जैसे हॉट और सेक्सी...

Written By: Anuradha Kashyap
Last Updated: September 21, 2025 11:57:52 IST

तमन्ना भाटिया जिन्हें लोग प्यार से ‘मिल्की ब्यूटी’ और नेशनल क्रश कहते हैं.  वह सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि पूरी इंडिया में अपने ग्लैमरस लुक्स और टैलेंट के तौर पर जानी जाती है.  उनकी खूबसूरत स्माइल और हॉट अंदाज़ लोगों के दिलों पर सीधा असर डालते हैं, चाहे बड़े पर्दे पर दमदार परफॉर्मेंस हो या  रैंप पर वॉक या फिर भी किसी सोशल मीडिया पर कोई फोटोशूट तमन्ना हर बार अपने हॉट लुक्स से तहलका मचाती है.  यही वजह है उनकी  हर नई तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही चंद मिनट में वायरल हो जाती है. 

वीडियो में नजर आ रहा है तमन्ना का हॉट अवतार

हाल ही में तमन्ना भाटिया का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने एक मैटेलिक सीक्वेंस गाउन पहना हुआ है जो पूरी तरीके से उन पर खूबसूरत लग रहा है। इस गाउन का डिजाइन फुल लेंथ और साइड स्लिट था, इसमें पतली स्पेगेटी स्ट्राप दी गई है जो उनके लुक को और भी ज्यादा एलिगेंट, हॉट और सेक्सी बना रही हैं. ड्रेस पर गोल्ड सिल्वर और ब्रॉन्ज स्टोन में की गई सिक्विन  इससे और भी ज्यादा शिमरी और पार्टी स्पेशल बना रहे हैं.  गाउन की फिटिंग फिगर हगिंग थी जिससे उनकी पर्सनैलिटी और  सेक्सी कर्व्स साफ़ नजर आ रहे है  और फैंस उनकी इतनी खूबसूरती देख पागल हो रहे हैं.  वही वो लोग विजय वर्मा  को बेवकूफ बता रहे हैं उनका कहना हैं की इतनी खूबसूरत गर्लफ्रेंड से कौन ब्रेकअप करता हैं. 

पर्सनल लाइफ से  भी लुटती है सुर्खियां 

तमन्ना ने सिर्फ अपने लुक्स से ही नहीं बल्कि अपने एक्टिंग स्किल्स के जरिए भी करोड़ों लोगों का दिल जीत है, उन्होंने काफी साडी फिल्मो में काम किया है जैसे –  हैप्पी डेज़, पैय्या, 100% लव जैसी फिल्मों ने उन्हें साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में ऐड किया . हिंदी सिनेमा में भी उन्होंने हिम्मतवाला, एंटरटेनमेंट और लस्ट स्टोरीज़ 2 की जो हिट साबित हुई.  उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बाहुबली सीरीज बना जिसमें उन्होंने अवंतिका का किरदार निभाया था इस किरदार ने उन्हें बहुत ज्यादा फेम दिलवाया और अगर उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम एक्टर विजय वर्मा के साथ जुड़ा था दोनों के रिलेशनशिप में बहुत सारी सुर्खियां बटोरी थी.  दोनों को कई बार  एक साथ एक ही जगह पर स्पॉट भी किया जाते था जैसे एयरपोर्ट पर पार्टी  या फिर गोवा वेकेशंस, लेकिन अब दोनों एक साथ नहीं है दोनों का ब्रेकअप हो चुका है. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?