IND VS PAK: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हाथ ना मिलाने के बाद शुरू हुआ ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ग्रुप चरण में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराने के बाद एक बार फिर भारत की टीम सुपर-4 में कमाल करने के लिए तैयार है. ये मुकाबला आज (21 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम ने एक शर्मानाक हरतक की है. पाक टीम के इस हरकत के सामने आने के बाद से माहौल एक बार फिर गरमा गया है.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने लगाया 6-0, 6-0 का नारा
यूएई में टूर्नामेंट कवर कर रहे भारतीय पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि आईसीसी एकेडमी में आयोजित हालिया प्रैक्टिस सेशन के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ओर से ‘6-0, 6-0’ के नारे लगा रहे थे. जो भारत के लिए एक तंज के रूप में देखा जा रहा है.
Pakistan players are not playing their dirty games outside the field but have started it inside the field. Shouting 6-0, 6-0 while playing foot volley in their warm-up routine. Someone remind them, 11 players play cricket. Shameless.
— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) September 20, 2025
Handshake Controversy: पाकिस्तान का अपना कुछ नहीं! यहां भी कर लिया भारत की नकल
पाकिस्तानी खिलाड़ी 6-0 क्यों चिल्ला रहे थे?
माना जा रहा है कि यह नारा पाकिस्तानी वायुसेना के उस दावे का संदर्भ है जिसमें उसने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद हुए हालिया संघर्ष में छह भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया था. भारतीय वायुसेना ने भी इसी तरह के दावे किए हैं कि उसने मई में हुई झड़पों के दौरान पाकिस्तान के कम से कम पांच लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को मार गिराया था. यह ड्रामा रविवार के मैच से पहले पाकिस्तान द्वारा मैच से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस में न आने के बाद हुआ है.
Pakistan’s players were shouting in the practice session – 6-0.
Tomorrow’s match is going to be different.
— Bharath Ramaraj (@Fancricket12) September 20, 2025
Asia Cup 2025: Mohammad Nabi ने 5 छक्के लगाकर रचा इतिहास, आखिरी ओवर में ठोके 32 रन
पहले मुकाबले में भारत की बड़ी जीत
बता दें कि इससे पहले ग्रुप चरण में भारत ने पाकिस्तान पर दबदबा बनाया था. भारत ने मुकाबले 7 विकेट से अपने नाम कर लिया था. हालांकि ये मुकाबला जीत हार से ज्यादा हाथ ना मिलाने को लेकर चर्चा में रहा. इस मुकबाल के बाद किस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत के प्रति पक्षपात का आरोप लगाते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने का अनुरोध किया था. तमाम विवादों के बावजूद, पाइक्रॉफ्ट को भारत बनाम पाकिस्तान सुपर 4 मुकाबले के लिए फिर से मैच रेफरी नियुक्त किया गया है.
Dhruv Jurel Hundred: ध्रुव जुरेल ने ठोका तूफानी शतक, Australia-A के खिलाफ मचाया धमाल