517
Aaj Ka Rashifal, 22 September 2025 : आज का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है. चंद्रमा बुध की राशि कन्या में रहेंगे. आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत भी हो रही है. नवरात्रि में मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की आराधना की जाती है. आज नवरात्रि का पहला दिन है, यह दिन मां शैलपुत्री को समर्पित है.
मेष-
- मेष राशि के लोग फाइल्स संभालकर रखें
- व्यापारी वर्ग कोई भी डील करने में जल्दबाजी न दिखाएं.
- मौसमी परिवर्तन के कारण आज मुनाफा कम ही होने की संभावना होगी.
- जीवनसाथी का पूरा सपोर्ट मिलेगा
- परिवार के साथ समय व्यतीत करने का प्रयास करें.
वृष-
- सोच-विचार कर ही किसी की बातों पर विश्वास करें.
- बिजनेस पार्टनर से कहा सुनी होने की आशंका है
- बड़े बुजुर्गों की सेहत का खास ख्याल रखें
- बीमारी पर धन खर्च होने की आशंका है.
- सेहत को लेकर अलर्ट रहें और अपना ध्यान रखें
मिथुन-
- सहकर्मी और अधीनस्थ के साथ स्वभाव नम्र रखना है.
- पुराने मित्र या एक्स पार्टनर से अचानक से मुलाकात होने की संभावना है.
- अधिक धन खर्च होने की भी संभावना है.
- सेहत में आपको जुकाम और सिर दर्द से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
कर्क-
- आज के दिन मेहनत में वृद्धि की संभावना है.
- दिन की शुरुआत तो व्यापारी वर्ग के लिए मध्यम रहेगी
- लव पार्टनर पर बहुत ज्यादा रोक-टोक से बचें
- पति पत्नी लड़ाई झगड़ा तो बिल्कुल न करें
- ह तेल मसाले वाले भोजन से परहेज करें.
सिंह-
- लोगों को बड़े अधिकारियों का सपोर्ट मिलेगा.
- व्यापारी वर्ग की किसी बड़े व्यापारी से मुलाकात होने की संभावना
- कोई पुराना विवाद फिर से उभर सकता है
- युवा वर्ग का समाज में मान सम्मान बढ़ेगा,
- आपको खान पान के मामले में कोई लापरवाही नहीं करनी है
कन्या–
- नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन सामान्य है.
- कोई बड़ा निर्णय लेने की स्थिति बन सकती है
- व्यापारी वर्ग अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेने में संकोच न करें.
- विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई में रुकावट का सामना करना पड़ सकता है.
- बैठने लेटने का तरीका सही रखें क्योंकि स्लिप डिस्क की समस्या हो सकती है.
तुला-
- कार्यों को जल्दी-जल्दी निपटाने का प्रयास करें
- व्यापारी वर्ग के सरकारी कार्य में देरी की आशंका है
- ग्रहों की स्थिति अनुकूल न होने से आपको अपेक्षा के विपरीत जवाब मिल सकता है.
- आपका बचत पर ध्यान देना बेहद जरूरी है.
- आपको क्रोध पर नियंत्रण करना है
वृश्चिक–
- कार्य क्षेत्र की अव्यवस्था को सुधारने की कोशिश में लगेंगे.
- व्यापारी वर्ग धन संबंधित कार्यो को लेकर धैर्य दिखाएं.
- युवा वर्ग की बात करें तो कोई नई योजना न बनाए.
- महिलाओं को गृहस्थी में तालमेल बैठाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है.
- फिसलन वाली जगह पर संभलकर चलें क्योंकि गिरकर चोट लगने की आशंका है.
धनु-
- अधूरे कार्यों को फिर से पूरा करने का प्रयास करें.
- आर्थिक रूप से दिन शुभ है.
- भाग-दौड़ भरी दिनचर्या होने के कारण युवा वर्ग थकान महसूस कर सकते हैं.
- बड़े बुजुर्गों की सेवा के लिए तत्पर रहें.
- पेट संबंधित बीमारी से घिरने की आशंका है.
मकर–
- कार्यों में आने वाली सभी अड़चनें आज दूर होंगी.
- उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, वह तेजी से प्रयास बढ़ाए.
- घर में तनाव का माहौल बन सकता है.
- छोटे बच्चों को इस माहौल से दूर रखने का प्रयास करें.
कुंभ-
- नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन सामान्य है.
- बिना सोचे-समझे कहीं भी धन निवेश न करें.
- युवा वर्ग अनावश्यक किसी के साथ न उलझें.
- जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकते हैं.
- मानसिक रुप से थोड़ा परेशान हो सकते हैं.
मीन-
- लेनदेन के मामले में थोड़ा सा सावधानी रखने की जरूरत है.
- व्यापार में उन्नति के योग है.
- युवा वर्ग जरूरी कार्यों पर फोकस करें.
- जीवनसाथी के मधुर संबंध बनाकर रखें.
- पैसे की समस्या के कारण मूड ऑफ हो सकता है.
- सेहत में हाथों में चोट लगने की आशंका है.