Live
Search
Home > देश > ‘सरकारी आवास में होती थी घुटन’, Jagdeep Dhankar के  इस्तीफे पर ये क्या बोल गए Abhay Chautala

‘सरकारी आवास में होती थी घुटन’, Jagdeep Dhankar के  इस्तीफे पर ये क्या बोल गए Abhay Chautala

Abhay Chautala on Jagdeep Dhankar: INLD  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा किया है.

Written By: shristi S
Last Updated: September 21, 2025 13:15:20 IST

Abhay Chautala on Jagdeep Dhankar Resignation: हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला (Abhay Chautala) ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) को लेकर कई बड़े बयान दिए हैं। एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे और उनके सेहत के बारे में बात की. 

क्या है अभय चौटाला का बयान?

अभय चौटाला ने बताया कि जब उन्होंने धनखड़ से बात की, तो उन्होंने कहा कि मुझे इस घर में घुटन महसूस होती है, मैं यहां रहना नहीं चाहता. इसके बाद चौटाला ने उन्हें अपने दिल्ली के छतरपुर फार्महाउस में रहने का आग्रह किया. चौटाला ने कहा कि धनखड़ के साथ चौटाला परिवार का 40 साल पुराना सामाजिक रिश्ता है और वे परिवार के सदस्य हैं. वे जब तक चाहें, फार्महाउस में रह सकते हैं, क्योंकि यह उनका अपना घर है.

धनकड़ ने 1 सितंबर को खाली किया था सरकारी आवास

दरअसल, जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए मानसून सत्र के पहले दिन, 21 जुलाई, को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद 1 सितंबर को उन्होंने सरकारी आवास खाली किया और दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में अभय चौटाला के फार्महाउस में शिफ्ट हो गए. उनके उपराष्ट्रपति आवास छोड़ने में कुल 42 दिन का समय लगा. जहां एक तरफ इस्तीफे के समय धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था, वहीं अभय चौटाला ने कहा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और रोजाना सुबह और शाम टेबल टेनिस खेलते हैं और दोनों टाइम स्विमिंग भी करते हैं.

अभय चौटाला ने यह भी कहा कि ताऊ देवीलाल की जयंती पर 25 सितंबर को रोहतक में होने वाली रैली में धनखड़ आएंगे या नहीं, इस पर अभी उनसे बातचीत नहीं हुई है. चौटाला ने कहा कि वे कुछ ही दिनों में उनसे मिलकर इस पर चर्चा करेंगे.

धनकड़ हमारे परिवार के सदस्य- चौटाला

धनखड़ के साथ हुई अपनी बातचीत के बारे में चौटाला ने बताया कि उन्होंने कहा कि आपके स्टेटस के मुताबिक आप फ्लैट में जाओगे तो बात जंचेगी नहीं. आपको आपके स्टेटस के हिसाब से जगह पर रहना चाहिए। इसके जवाब में धनखड़ ने पूछा कि फिर कहां जाएं, तब मैनें कहा कि उनका फार्महाउस उनका अपना घर है और जब तक उनका नया मकान तैयार नहीं होता, वे वहां रह सकते हैं. चाहे 6 महीने, 1 साल या 2 साल लग जाए, उनका फार्महाउस हमेशा उनके रहने लायक रहेगा. वे उनके मेहमान नहीं, बल्कि परिवार के सदस्य हैं. चौटाला ने कहा कि धनखड़ जब तक चाहें, फार्महाउस में रह सकते हैं.

इसके अलावा, अभय चौटाला ने बताया कि धनखड़ उनके परिवार के इतने करीबी हैं कि ओपी चौटाला म्यूजियम का उद्घाटन भी उनके हाथों से ही करवाया जाएगा. यह म्यूजियम सिरसा के चौधरी देवीलाल इंस्टीट्यूट में बनाया गया है, जिसमें चौधरी देवीलाल और ओपी चौटाला से जुड़ी हर चीज को संग्रहित किया गया है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?