Live
Search
Home > राज्य > दिल्ली > दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 साल से अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी पकड़े गए

दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 साल से अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी पकड़े गए

Illegal Bangladeshi immigrants: ऑपरेशन्स सेल ने दो बांग्लादेशीयों को अवैध प्रवासियों को पकड़ा है.

Written By: shristi S
Last Updated: September 21, 2025 15:29:58 IST

Mahipalpur illegal Bangladeshi Immigrants: दिल्ली पुलिस की ऑपरेशन्स सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दक्षिण-पश्चिम जिले के महिपालपुर इलाके से दो बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है. दोनों पिछले 11 साल से भारत में अवैध रूप से रह रहे थे और हाल ही में छिपने के लिए नए ठिकाने की तलाश कर रहे थे.

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम जिले की ऑपरेशन्स सेल को हाल ही में एक गुप्त सूचना मिली थी कि महिपालपुर क्षेत्र में कुछ बांग्लादेशी नागरिक बिना वैध दस्तावेजों के ठहरने की कोशिश कर रहे हैं. सूचना मिलते ही विशेष टीमों को एक्टिव किया गया और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जांच के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया और उनसे पहचान संबंधी दस्तावेज मांगे गए. जब वे कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके, तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ में सामने आया कि दोनों बांग्लादेशी नागरिक हैं और साल 2014 में भारत में दाखिल हुए थे. उनका वीज़ा काफी पहले ही समाप्त हो चुका था और तब से वे अवैध रूप से यहां रह रहे थे.

पकड़े गए आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान शिशिर ह्यूबर्ट रोजारियो, निवासी ग्राम धनुन, थाना कालिगंज, जिला गाज़ीपुर, बांग्लादेश और मोहम्मद तौहीदुर रहमान, निवासी ग्राम खोंडोकर पारा, पोस्ट ऑफिस कुतुब जोन, थाना महेशखली, जिला कॉक्स बाजार, बांग्लादेश, के रूप में हुई है. पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मोहम्मद तौहीदुर रहमान का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से मौजूद है. उसके खिलाफ FIR संख्या 108/20, धारा 3/14 फॉरेनर्स एक्ट के तहत थाना सेक्टर-40, गुरुग्राम, हरियाणा में मामला दर्ज हो चुका है.

क्या हैं कानूनी और डिपोर्टेशन की प्रक्रिया

दोनों आरोपियों के खिलाफ फॉरेनर्स एक्ट के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की जा चुकी है. अब FRRO (फॉरेन रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस) दिल्ली की मदद से उन्हें बांग्लादेश डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि अवैध प्रवासियों पर निगरानी और अपराध रोकथाम के लिए जिले की ऑपरेशन्स सेल को लगातार अलर्ट किया जाता है. संवेदनशील इलाकों में गुप्त जांच और निगरानी का काम तेज किया गया है, ताकि ऐसे मामलों को समय रहते पकड़ा जा सके.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?