462
Vijay Kumar Sinha on Rahul Gandhi: जैसा की हम सब को पता हैं कि बिहार में चुनाव (Bihar Chunav) जल्द होने वाले हैं और ऐसे में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने रविवार को गया के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले विजय कुमार सिन्हा ने विष्णुपद मंदिर परिसर स्थित देवघाट पर पहुंचकर अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण भी किया.
राहुल गांधी पर कसा तंज
मीडिया से बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को कमजोर बताते हैं, जबकि वास्तविकता इससे बिल्कुल अलग है. पीएम नरेंद्र मोदी ने न केवल देश के भीतर बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी भारत की एक मजबूत पहचान बनाई है.
पीएम मोदी की तारीफ
विजय कुमार सिन्हा ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें दो बार प्रधानमंत्री बनने का अवसर जरूर मिला, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व ने कभी भी उन्हें स्वतंत्र रूप से काम करने की छूट नहीं दी. इसके विपरीत, नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ कठोर रुख अपनाया और राष्ट्रीय सुरक्षा को हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता दी.
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने संस्कृति और परंपराओं को सम्मान दिलाने के साथ ही भारत का मान-सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि आज भारत की आवाज़ को वैश्विक स्तर पर गंभीरता से सुना जाता है, जो प्रधानमंत्री की दृढ़ नेतृत्व क्षमता का परिणाम है.