Live
Search
Home > देश > वो सामान खरीदें…जिसमें हमारे देश के लोगों का पसीना लगा हो; देशवासियों से PM मोदी की बड़ी अपील

वो सामान खरीदें…जिसमें हमारे देश के लोगों का पसीना लगा हो; देशवासियों से PM मोदी की बड़ी अपील

PM Modi Speech: अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम उठाने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि देश को एमएसएमई से बहुत उम्मीदें हैं. हमें 'मेड इन इंडिया' उत्पादों के माध्यम से अपना गौरव वापस पाना चाहिए. हमारे छोटे उद्योग विश्व स्तरीय उत्पाद बनाने चाहिए.

Written By: Ashish kumar Rai
Last Updated: September 21, 2025 18:32:40 IST

PM Modi: पीएम मोदी ने आज देश को संबोधित किया. नवरात्रि से एक दिन पहले दिया गया उनका यह भाषण इसलिए भी खास है क्योंकि कल से नए GST रेट लागू होने वाले हैं.

इससे पहले, पीएम मोदी ने कहा कि GST रेट में कटौती से सभी को फायदा होगा, चाहे वे व्यापारी हों, गरीब हों या मध्यम वर्ग के लोग. उन्होंने जोर देकर कहा कि देश की ताकत ‘मेड इन इंडिया’ उत्पादों को बढ़ावा देने में है. उन्होंने कहा कि कई विदेशी उत्पाद हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बन गए हैं, और हमें उनसे दूर होना चाहिए. हमें ऐसे उत्पाद खरीदने चाहिए जो भारत में बने हों, जो हमारे देश के लोगों की मेहनत को दर्शाते हों. हर दुकान पर ‘मेड इन इंडिया’ उत्पाद प्रदर्शित होने चाहिए. हमें गर्व से कहना चाहिए, “यह मेड इन इंडिया है” और “मुझे भारतीय होने पर गर्व है”. यह हर भारतीय की सोच बननी चाहिए। तभी भारत सच में तेज़ी से विकास कर पाएगा.

पाकिस्तान को घर जैसा बताने के बाद सैम पित्रोदा ने दी सफाई

आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम उठाने का समय

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम उठाने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि देश को एमएसएमई से बहुत उम्मीदें हैं. हमें ‘मेड इन इंडिया’ उत्पादों के माध्यम से अपना गौरव वापस पाना चाहिए. हमारे छोटे उद्योग विश्व स्तरीय उत्पाद बनाने चाहिए.

स्थानीय उत्पादों की खरीद पर ज़ोर

पीएम मोदी ने यह भी ज़ोर दिया कि हमें लोगों को स्थानीय उत्पादों की खरीद के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे नागरिकों को ऐसे उत्पाद खरीदने चाहिए जो हमारे देश के लोगों की मेहनत और लगन को दर्शाते हों. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने राज्य सरकारों से भी अपील की. ​​उन्होंने कहा कि अगर राज्य और केंद्र सरकारें मिलकर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देती हैं, तो स्थिति बेहतर हो सकती है.

कंगना ने जताई सीएम बनने की इच्छा…वो फिल्मी सितारे, जिन्होंने राजनीति में एंट्री से लेकर CM तक का सफर किया तय, जानिए

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?