Weather Update Monday 22 September 2025 : मॉनसून की धीरे-धीरे हो रही विदाई के साथ ही दिल्ली-NCR समेत देशभर में मौसम का मिजाज बदल गया है. कुछ राज्यों में तो मॉनसून की विदाई भी हो चुकी है. खासतौर से उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली-NCR में नदियों का जलस्तर घटने लगा है. इससे लोगों ने राहत की सांस ली है. हरियाणा के यमुनानगर स्थित हथिनीकुंड से पानी छोड़ने का सिलसिला थमने के बाद अब यमुना नदी में पानी सामान्य हो गया है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक, उत्तर भारत के कई राज्यों में सोमवार (22 सितंबर, 2025) को हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होगी. IMD के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश (पूर्वी उत्तर प्रदेश शामिल नहीं है) के अलावा पहाड़ी राज्यों में शामिल उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश की संभावना नहीं है. वहीं, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में कहीं-कहीं मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.
दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली-NCR से मॉनसून पूरी तरह से रूठ गया है. अगले कुछ दिनों तक दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों (नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ फरीदाबाद, सोनीपत, गुरुग्राम, पलवल, रेवाड़ी, नूंह और महेंद्रगढ़) में सोमवार को आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.
यूपी-बिहार और झारखंड में क्या होगी बारिश?
पश्चिमी उत्तर प्रदेश से मॉनसून 2025 की विदाई हो रही है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश थमने से उमस और गर्मी परेशान कर सकती है, लेकिन सुबह और शाम को राहत मिल सकती है. सोमवार (22 सितंबर, 2025) को बिहार की राजधानी पटना के अलावा सारण, भोजपुर, बेगूसराय, दरभंगा सिवान और समस्तीपुर जिले में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. झारखंड में सोमवार और मंगलवार को हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि 24 सितंबर के बाद राज्य में बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा.
किन-किन राज्यों में होगी बारिश?
सोमवार को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के अलावा पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश,गंगीय पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, उत्तरी अंतर्देशीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, ओडिशा में बारिश होने का अलर्ट IMD की ओर से जारी किया गया है. इसके बाद 23 से 27 सितंबर के दौरान ओडिशा में बारिश होने की संभावना है. IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में 24 से 27 सितंबर के दौरान बारिश हो सकती है. उत्तर-पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में सोमवार को बारिश होगी. राजस्थान के अलवर, भरतपुर, करौली, दौसा, धोलपुर में बारिश होगी, जबकि मध्य प्रदेश के खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर में बारिश होने की संभावना है.
J&K-उत्तराखंड और हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम?
पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम का मिजाज शांत रहने वाला है. IMD के मुताबिक, सोमवार (22 सितंबर, 2025) उत्तराखंड में बारिश होने के आसार नहीं हैं. ऐसा ही हाल हिमाचल प्रदेश में भी रहेगा. यहां पर यह बता दें कि इन दोनों पहाड़ी राज्य में प्राकृतिक आपदाओं में करीब 400 लोगों की जान चुकी है, जबकि सैकड़ों करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.