Bihar Politics: बिहार के राजनीतिक गलियारों में पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा थी कि लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य परिवार और पार्टी से नाराज़ हैं. उनके पुराने कुछ सोशल मीडिया पोस्ट ने इस बात को और हवा दी. लेकिन रविवार को रोहिणी आचार्य ने एक्स पर स्पष्ट किया कि उनके नाम पर फैलाई जा रही सभी अफवाहें और प्रोपेगैंडा पूरी तरह झूठी हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग पार्टी पर अपना नियंत्रण जमाने के मकसद से गलत जानकारी फैला रहे हैं, लेकिन वे इससे प्रभावित नहीं होंगी.
IND vs PAK: बल्लेबाज़ों का चलेगा बल्ला या गेंदबाज़ मचाएंगे हल्ला, कैसा रहेगा दुबई की पिच का मिज़ाज?
रोहिणी यादव ने क्या कहा?
अपने बयान में रोहिणी ने साफ कहा कि उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि वे न तो विधानसभा या राज्यसभा की सदस्य बनना चाहती हैं और न ही किसी राजनीतिक पद पर रहना चाहती हैं. उनका परिवार के किसी सदस्य से कोई मतभेद नहीं है. उनके अनुसार, उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता अपनी इज्जत और माता-पिता के प्रति समर्पण है.
अपनी पोस्ट में रोहिणी आचार्य ने सभी को महालया की शुभकामनाएं दीं और प्रार्थना की कि मां दुर्गा सभी के जीवन में खुशियां, समृद्धि और शक्ति लाए. जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं, माताओं और बेटियों का हमेशा सम्मान करना चाहिए और किसी भी परिस्थिति में अभद्र या अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
‘परिवार की प्रतिष्ठा और सम्मान सबसे ऊपर है’
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ ट्रोल और पेड मीडिया उनके बारे में लगातार नकारात्मक बातें फैलाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई प्रोपेगैंडा सच नहीं है. उन्होंने इसे एक सोची-समझी साजिश बताया और कहा कि वे अपने परिवार की इज्जत और सम्मान को सबसे ऊपर रखती हैं.
देश दर्जनों टैक्स से मुक्त हुआ, GST 2.0 के फायदे गिनाते हुए बोले PM मोदी